SENSEX और NIFTY में इन शेयरो ने कराई रिकवरी, देखे ब्रोकरेज का क्या कहना है

By Sumit Barde

Published on:

Follow Us
SENSEX और NIFTY में इन शेयरो ने कराई रिकवरी, देखे ब्रोकरेज का क्या कहना है

Share Market: SENSEX और NIFTY में इन शेयरो ने कराई रिकवरी, देखे ब्रोकरेज का क्या कहना है, शुरुआती गिरावट से उबरते हुए घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज अच्छी बढ़त के साथ में बंद हुए हैं टीसीएस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी और हल जैसे शहरों में तेजी के दम पर सेंसेक्स निफ्टी में शानदार रिकवरी की है अब आगे की बात करें तो मार्केट एनालिटिक्स काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं तो आईए जानते हैं ब्रोकरेज के क्या रुझान है।

Also Read – iphone की गर्मी निकालने आया Vivo का कंटाप लुक 5G स्मार्टफोन, रॉयल कैमरा क्वालिटी के साथ मिल रहे तगड़े फीचर्स, जाने कीमत

ऐसा रहा मार्केट का हालचाल

अगर हम बात करें आगे की तो मार्केट एनालिस्ट कॉफी पॉजिटिव दिख रहा है उनका मानना है कि आने वाले समय में निफ्टी को हम ऑल टाइम हाई तक देख सकते हैं हालांकि इसे जरूरी निफ्टी एक की 21990 के लेवल के ऊपर बना रहे सेंसेक्स आज 0.42 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 73095.22 और निफ्टी 0.34 फ़ीसदी के उछाल के साथ 22198.35 पर बंद हुआ है।

ब्रोकरेज का क्या कहना है ?

तो आईए जानते हैं ब्रोकरेज का क्या रुझान है घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज का अनुमान है कि आने वाले महीने में निफ्टी धीरे-धीरे 22700 की तरफ बढ़ सकता है पिछले 4 हफ्तों की गिरावट और एक हफ्ते के भीतर ही कर हो गई है कंसोलिडेशन पेज के ब्रेकआउट के बाद यह और ऊपर की तरफ चढ़ते दिखेगा वैश्विक स्तर से बेहतर संकेत स्थाई बॉन्ड यील्ड का बब्रेकिंग इंडेक्स में मजबूत बेस परफॉर्मेंस से इसे काफी अच्छा सपोर्ट मिल सकता है निवेश के लिए ब्याज से देखे तो चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता ने कहा है कि निफ्टी पर लांग पोजीशन बनाए रखें और क्लोजिंग बेसिस पर 22000 के लेवल पर स्टार प्लस जरूर लगे उनका मानना है की मंथली एक्सपायरी के पहले स्टॉक स्पेसिफिक मोमेंट करते दिख सकता है।