अब कभी टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे ये दिग्गज खिलाड़ी! इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
अब कभी टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे ये दिग्गज खिलाड़ी! इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

अब कभी टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे ये दिग्गज खिलाड़ी! इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल, हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम चैंपियन बनी, लेकिन इस जीत के साथ ही कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे महान खिलाड़ी अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं खेल पाएंगे. आइए उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्हें आप 2026 के वर्ल्ड कप में नहीं देख पाएंगे.

ये भी पढ़े- वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव- जिम्बाब्वे दौरा! जाने कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान?

अब कभी टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे ये दिग्गज खिलाड़ी! इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल

भारतीय दिग्गजों का संन्यास

टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी अब आगामी टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे.

ऑस्ट्रेलियाई धमाका खत्म!

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही डेविड वॉर्नर ने संन्यास की घोषणा कर दी. करीब 15 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद डेविड वॉर्नर को अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं देखा जा सकेगा.

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद रवींद्र जडेजा ने भी कहा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

इंग्लैंड के दिग्गजों पर संशय

इंग्लैंड के लिए खेलने वाले जॉस बटलर और जॉनी बेयरस्टो की उम्र को देखते हुए उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने की संभावना कम ही नजर आती है. जॉस बटलर लगभग 34 साल के हो चुके हैं, वहीं जॉनी बेयरस्टो 35 के करीब हैं. ऐसे में उनके लिए 2026 में खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा. वहीं मोईन अली की भी फॉर्म और उम्र को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेल पाना मुश्किल होगा.

पाकिस्तान के गेंदबाजों का भविष्य?

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम की फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. ऐसे में इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी और 2026 का वर्ल्ड कप खेलना काफी मुश्किल है.

न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी

न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी 2026 के वर्ल्ड कप में खेलते हुए देख पाना मुश्किल है. इस बार न्यूजीलैंड की टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी. केन विलियमसन 34 साल के करीब हैं, जबकि टिम साउदी 35 साल के हैं. ऐसे में उनकी फॉर्म के साथ-साथ उम्र भी आगामी वर्ल्ड कप में खेलने में बाधा बन सकती है.

क्विंटन डि कॉक का संशय

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को भी 2026 के वर्ल्ड कप में खेलते हुए देख पाना मुश्किल है. हालांकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन इस वर्ल्ड कप के लिए वापसी की थी. मगर उनकी फॉर्म को देखते हुए अब उनका टीम में बने रहना मुश्किल है.