Wednesday, October 4, 2023
HomeऑटोमोबाइलBajaj की धमाकेदार बाइक Pulser 220F में मिल रहे ये शानदार फीचर्स,...

Bajaj की धमाकेदार बाइक Pulser 220F में मिल रहे ये शानदार फीचर्स, इन बदलावों के कारन मार्केट पर कर रही राज

Bajaj की धमाकेदार बाइक Pulser 220F में मिल रहे ये शानदार फीचर्स, इन बदलावों के कारन मार्केट पर कर रही राज, एक समय था जब 220 सीसी सेगमेंट भारत का काफी खाली था, उस समय बजाज ने Bajaj Pulsar 220F को लॉन्च किया था, तब से ये बाइक युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। कंपनी अपनी इसी लोकप्रियता को मेंटेन रखने के लिए Bajaj Pulsar 220F को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है।

आइये जानते हैं 2023 Bajaj Pulsar 220F में क्या बदलाव किया गया है और पहले से कितना महंगी हो गई है ये बाइक…..

नए अपडेट के साथ मार्केट में आ रही Bajaj Pulser 220F

नए अपडेट में पल्सर 220 पहले जैसे ही दिख रही है। यहां तक की फ्यूल टैंक डिजाइन, सीट डिजाइन, डायमेंशन सब पहले जैसे ही हैं। आप दूर से देखकर अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि ये बाइक की नई मॉडल है या फिर पुरानी।

maxresdefault 2023 07 20T124046.655

यह भी पढ़े:- Hero की धांसु बाइक अब sporty लुक में, 68Kmpl के शानदार माइलेज से करेगी Honda और Bajaj का सूफड़ा साफ

Bajaj Pulser 220F

2023 Bajaj Pulsar 220F में जो एकमात्र बदलाव किया गया है वो है इसका इंजन। 2023 Bajaj Pulsar 220F में जो इंजन लगा हुआ है वह अब बीएस6 फेज 2 के सभी मानदंडों को फॉलो करता है। इंजन भी पहले जैसा ही है यहां तक इंजन से मिलने वाले आउटपुट भी पहले जैसे मिलते हैं। इसमें पहले जैसे आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाएंगे।

Bajaj Pulser 220F के स्मार्ट फीचर्स

maxresdefault 2023 07 20T124104.219

अगर फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में ग्राहकों को 17-इंच के अलॉय व्हील्स, LED टेल लैम्प, सेमी डिजिटल कंसोल, हैलोजन टाइप प्रोजेक्टर हेडलैम्प और 15 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाता है जो ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है। इस मोटरसाइकिल को बेहद ही स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है जिसकी वजह से ग्राहक इसे खूब पसंद करते हैं।

यह भी पढ़े:- Hero Splendor अब मार्केट में उतरेगी 150 cc के इंजन के साथ, लुक भी होगा स्पोर्टी, फीचर्स और माइलेज में भी रहेगी No.01

Bajaj Pulser 220F की कीमत

2023 बजाज पल्सर 220Fकी कीमत 1,37,126 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। पुराने मॉडल की तुलना में इस बाइक की कीमतों में 3 हजार को की बढ़ोतरी की गई है।

RELATED ARTICLES