Best Cars for Middle Class Family: यह कार छोटी फैमिली के लिए हर तरीक़े से बेस्ट हैं। यह रखरखाव के लिहाज से भी काफी किफायती हैं। मिडल क्लास फैमिली के लिए आज कल बड़ी बात हो गई हैं गाड़ी लेना लेकिन उनके लिए छोटी हैचबैक कार की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही हैं। इनके मेंटेनेंस के चलते आपको कोई टेंशन नहीं होगी बहुत ही कम बजट में सब कुछ हो जाता हैं। चलिए आपको दिखाते हैं कम क़ीमत में बेस्ट गाड़िया कौन कौन सी हैं। हालाँकि इनकी शुरुआत तो 3.39 लाख रुपए से होती हैं।
A-One है मिडल क्लास फैमिली के लिए ये कारे, कम कीमत के साथ मचा रही भौकाल, देखें लिस्ट
मारुती सुजुकी आल्टो है बेस्ट फैमिली कार (Maruti Suzuki Alto is the best family car)

इसकी शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपए हैं। Maruti Suzuki Alto में बहुत ही ज़बरदस्त फ़ीचर्स हैं। इसमें BS6 नॉर्म्स से लैस 0.8 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया हैं। इसको आप CNG मोड पर चलाने में यह इंजन 41 पीएस की पॉवर और 60 एनएम का टार्क देता हैं। इसमें 7inch का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम दिया गया हैं जो एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार्पले के कनेक्ट हो सकता है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो है बेस्ट फैमिली कार (Maruti Suzuki S-Presso is the best family car)

यह CNG मॉडल में भी आती हैं। इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपए से होती हैं। Maruti Suzuki S-Presso का इंजन 998cc का इंजन दिया हैं जो 58.93 BHP की पॉवर और 78 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता हैं। इसमें इंजन के कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

A-One है मिडल क्लास फैमिली के लिए ये कारे, कम कीमत के साथ मचा रही भौकाल, देखें लिस्ट
मारुती सुजुकी है बेस्ट फैमिली कार (Maruti Suzuki is the best family car)

इसकी कीमत 5.25 लाख रुपए से शुरुआत हैं। Maruti Suzuki Celerio में K10C dualjet 1.0 लीटर थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ हैं। इसमें स्टार्ट स्टॉप सिस्टम के साथ आता हैं। इसका इंजन 66hp का पॉवर और 89 Nm का टार्क जनरेट करता हैं। यह अभी मोजूदा मॉडल की तुलना में 2 hp का पॉवर और 1 Nm का टार्क कम जनरेट करता हैं। इस कार में आपको ड्यूल एयरबैग, ABS से साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फ़ीचर्स मिलेंगे।
टाटा टियागो है बेस्ट फैमिली कार (Tata Tiago is the best family car)

टाटा टियागो इसकी शुरुआती क़ीमत 5.44 लाख रुपए से होती है। इस हैचबैक में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन के साथ हैं। यह इंजन 84 बीएचपी की ताकत के साथ 115 एनएम का टार्क देगा। गियर ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैन्युअल जियरबॉक्स दिया गया हैं। इसमें 15 इंच के अलोय व्हील, ऐपल CarPlay और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, हरमन का 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं।