Saturday, September 23, 2023
Homeमनोरंजनबॉलीवुड के इन 5 एक्टर्स को खानी पड़ी थी जेल की हवा,...

बॉलीवुड के इन 5 एक्टर्स को खानी पड़ी थी जेल की हवा, किसी ने रखे हथियार तो किसी ने तोड़े नियम, 1 तो सभी का पसंदीदा

बॉलीवुड के इन 5 एक्टर्स को खानी पड़ी थी जेल की हवा, किसी ने रखे हथियार तो किसी ने तोड़े नियम, 1 तो सभी का पसंदीदा। आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के 5 ऐसे स्टार्स के बारे में जिन्हें सीरियस क्राइम के लिए जेल जाना पड़ा था, जिनमें सलमान खान, संजय दत्त से लेकर सैफ अली खान तक का नाम शामिल है. इन बॉलीवुड एक्टर्स ने निजी लाइफ में ऐसी गलतियां की हैं, जिसके लिए इन्हें जेल में रहना पड़ा है. इस लिस्ट में कई बड़े एक्टर का नाम शामिल हैं। इन अभिनेताओं-अभिनेत्रियों पर ड्रग्स और खतरनाक हथियारों को रखने जैसे गंभीर अपराध भी शामिल हैं। आइये आज इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं…

बॉलीवुड के इन 5 एक्टर्स को खानी पड़ी थी जेल की हवा, किसी ने रखे हथियार तो किसी ने तोड़े नियम, 1 तो सभी का पसंदीदा

यह भी पढ़े:- करीना कपूर से लेकर रवीना टंडन तक बॉलीवुड की इन 5 हसीनाओं ने तलाकशुदा मर्दो से रचाई शादी, लिस्ट में मौजूद नंबर 4 का…

सलमान खान (Salman Khan)

image 1097

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का है। अभिनेता ने कई बार ऐसी गलतियां की हैं, जिनके चलते वह आपराधिक मामलों में फंस चुके हैं। ऐसा ही सलमान खान ने फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान एक काले हिरण को मार दिया था. इस केस के लिए इन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई. हालांकि, सलमान एक ही दिन जेल में रहे और रिहा हो गए थे।

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

image 1096

बॉलीवुड के संजू बाबा और सुनील दत्त-नर्गिस के बेटे संजय दत्त भी जेल ही हवा खा चुके हैं। अभिनेता संजय दत्त को साल 1993 में अंडरवर्ल्‍ड से संबंध रखने और गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में टाडा एक्‍ट के तहत गिरफ़्तार किया गया था. संजय दत्त को इस मामले के लिए 16 महीने की जेल हुई थी। लंबा केस चलने के बाद उन्हें साल 2006 में गिरफ्तार किया गया था। साल 2007 में जमानत पर रिहा होने के बाद उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी।

यह भी पढ़े:- जमाने की परवाह किए बगैर जब 52 साल के एक्टर ने 26 साल की अंकिता से रचाई शादी, बढ़ गया था विवाद, अब मजबूती…

जॉन अब्राहम (John Abraham)

image 1095

जॉन अब्राहम को भी जेल में अपनीं रातें गुजारनी पड़ी थी. एक्टर जॉन अब्राहम को गाड़ियों का काफी शौक हैं। इस बात से लगभग उनका हर फैन वाकिफ है। जॉन अपने सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी गाड़ियों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसी के चलते एक बार जॉन को भी जेल जाना पड़ा था। वास्तव में जॉन की बाइक से दो लोगों का एक्सिडेंट हो गया था. लेकिन जॉन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और 15 दिनों की सज़ा काटकर रिहा हो गए।

फरदीन खान (Fardeen Khan)

image 1093

बॉलीवुड के नामी निर्देशक और अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान चाहे बॉलीवुड में नाम न कमा पाए हों। लेकिन कॉन्ट्रोवर्सीज से उनका नाम जुड़ता रहा है। फरदीन खान को पुलिस ने साल 2001 में कोकीन के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था। फरदीन खान को 5 दिन जेल में रहना पड़ा था, इसके बाद उन्हें रिहैब्लिटेशन सेंटर भेज दिया गया था।

बॉलीवुड के इन 5 एक्टर्स को खानी पड़ी थी जेल की हवा, किसी ने रखे हथियार तो किसी ने तोड़े नियम, 1 तो सभी का पसंदीदा

यह भी पढ़े:- खूबसूरती के मामले में किसी कायनात से कम नहीं है दिव्या भारती की बहन कायनात अरोड़ा, इसके आगे इंद्र की अप्सरा भी फीकी, तस्वीरें…

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

image 1094

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जी हां, सैफ अली खान भी जेल की हवा खा चुके हैं। सैफ अली खान को अटेम्प्ट टू मर्डर के आरोप में जेल जाना पड़ा था. सैफ ने एनआरआई की पिटाई कर दी थी. सैफ और उनके एक दोस्त मुंबई के होटल ताज में थे और दोनों काफ़ी शोर मचा रहे थे. तभी एक एनआरआई ने उन्हें शांत होने को कहा, जिसके बाद सैफ को गुस्सा आ गया और वो उसकी पिटाई कर दिए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें अटेम्प टू मर्डर मामले में गिरफ्तार कर लिया था। 

RELATED ARTICLES