WWE की रिंग में फिर कभी दोबारा नजर नहीं आयेंगे ये 3 दिग्गज सुपरस्टार! जाने कौन-कौन है इस लिस्ट में…

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
WWE की रिंग में फिर कभी दोबारा नजर नहीं आयेंगे ये 3 दिग्गज सुपरस्टार! जाने कौन-कौन है इस लिस्ट में...

WWE की रिंग में फिर कभी दोबारा नजर नहीं आयेंगे ये 3 दिग्गज सुपरस्टार! जाने कौन-कौन है इस लिस्ट में…, WWE यूनिवर्स को इन दिनों कई बड़े सुपरस्टार्स की कमी खल रही है. कुछ चोटों से जूझ रहे हैं तो कुछ ब्रेक पर चल रहे हैं. वहीं, कई ऐसे दिग्गज हैं जिन्हें रिंग में काफी लंबे समय से नहीं देखा गया है. कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में दूसरे रास्ते अपना लिए हैं.

इन सबसे ये भी पता चलता है कि हो सकता है कुछ सुपरस्टार्स रिंग में कभी वापसी ही ना कर पाएं. शायद उनके रिटायरमेंट स्पीच को भी देखने का मौका ना मिले फैंस को. हालात ये संकेत दे रहे हैं कि ये दिग्गज शांत तरीके से रेसलिंग को अलविदा कह सकते हैं. आइए, इस आर्टिकल में बात करते हैं ऐसे ही तीन पहलवानों के बारे में जिन्हें शायद अब WWE रिंग में कुश्ती लड़ते हुए ना देखा जा सके.

ये भी पढ़े- ISSF विश्व कप में भारतीय का बोलबाला! 22 वर्षीय निशानेबाज सारभजोत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत भारत का नाम किया रोशन

पूर्व WWE चैंपियन बिग ई ( WWE Champion Big E)

बिग ई उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनका करियर दुखद मोड़ पर खत्म हो सकता है. ऐसा लगता है कि वो दोबारा रेसलिंग नहीं कर पाएंगे. बिग ई अभी भी करियर खत्म करने वाली गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें साल 2022 में खतरनाक चोट लगी थी और तब से वो अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं.

    बिग ई खुद कई इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि वो शायद अब रेसलिंग ना कर पाएं. वो समय-समय पर अपनी चोट का अपडेट देते रहते हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर है कि फैंस उन्हें अब शायद ही रिंग में देख पाएंगे. उन्हें मजबूरन रिटायरमेंट लेना पड़ सकता है.

    WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar)

    इस लिस्ट में ब्रॉक लैसनर का नाम भी शुमार है. फिलहाल उनका करियर अंधेरे में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस साल की शुरुआत में विंस मैकमोहन पर गंभीर आरोप लगे थे. उसमें ब्रॉक लैसनर का नाम भी सामने आया था. इसके बाद कंपनी ने उनसे दूरी बना ली थी. ये एक वजह है कि उन्हें दोबारा रेसलिंग करते नहीं देखा जा सकता है.

    ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: अपने अलग ही अंदाज में Six मारकर ऋषभ पंत ने जीताया मैच! टाइम्स स्क्वायर पर दिखाने के लिए वसीम जाफर ने लगाई गुहार

      आरोपों के मद्देनजर लैसनर को अभी तक WWE लीगल डिपार्टमेंट से हरी झंडी नहीं मिली है. ब्रॉक को WWE रिंग छोड़े हुए बहुत जल्द ही एक साल पूरा हो जाएगा. विंस मैकमोहन मामले में फंसने की वजह से कंपनी उन्हें अब वापस ना लाए, ये भी हो सकता है. हालांकि, ट्रिपल एच कह चुके हैं कि वो अभी भी कंपनी के साथ हैं. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए उनका करियर खतरे में है.

      WWE स्टार टाइटस ओ’नील (WWE Star Titus O’Neil)

      टाइटस ओ’नील उन नामों में से हैं जिन्होंने WWE में बड़ी सफलता हासिल की थी. 47 वर्षीय टाइटस काफी समय से रिंग में एक्टिव नहीं हैं. वो फिलहाल अपने घुटने की चोट से उबर रहे हैं. उन्होंने अपने रिटायरमेंट की संभावना को तो खारिज कर दिया है लेकिन शायद वो अब रेसलिंग करते नहीं देखे जाएंगे.

        वैसे, टाइटस ओ’नील कंपनी को प्रमोट करने में काफी व्यस्त रहते हैं. वो WWE को मार्केट में प्रमोट करने का बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उनका ये शेड्यूल और नया रोल उन्हें शायद रिंग में वापसी की इजाजत ना दे.