Thursday, March 30, 2023

कोरोना की वापसी से थर्राया विश्व, वैक्सीन लगा चुके लोग आ रहे चपेट में, होगी लाखों युवाओं की मौत, देखें क्या हैं Omicron BF.7

Omicron BF.7: कोरोना की वापसी से थर्राया विश्व, वैक्सीन लगा चुके लोग आ रहे चपेट में, होगी लाखों युवाओं की मौत, देखें क्या हैं Omicron BF.7 कोरोना ने पिछले कुछ समय में अपना आतंक फैला दिया था। जैसे-तैसे कोरोना खत्म हुआ नहीं की फिर वापस आ गया है। चीन में कोरोना ने त्राहिमाम मचा कर रख दिया है। जिसकी वजह से भारत समेत पुरे देशों में दहशत फैला हुआ है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में 19 से 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं।इतना ही नहीं 5 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इस खबर के बाद लोगो में दहशत फैली हुई है।

कोरोना की वापसी से थर्राया विश्व, वैक्सीन लगा चुके लोग आ रहे चपेट में, होगी लाखों युवाओं की मौत, देखें क्या हैं Omicron BF.7

यह भी पढ़े: कोरोना फिर मचा रहा तांडव, लाखों लोगो ने गवाई जान, इन देशों में है सबसे ज्यादा केस…….

कमजोर इम्यूनिटी वालों को हो रहा कोरोना (People with weak immunity are getting corona)

13 05 2020 coronavirus images 202662641647769720753

कोरोना पिछले समय में कई देशों में अपना आतंक फैला चूका है। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक कई सारे वेरिएंट्स आ गए हैं। जिसमें ओमीक्रोन सबसे प्रमुख रहा है। इसके भी कई सब वेरिएंट्स आ चुके हैं। जिसमें बीएफ.7 भी है। यह काफी तेजी से कोरोना फैलाने वाला है। एक मरीज करीब 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। ओमीक्रोन का सब वेरिएंट बीएफ.7 टीका लगवा चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है।

यह भी कहा जा रहा है कि हर्ड इम्यूनिटी विकसित नहीं हुई है। जिसकी वजह से इम्यूनिटी अभी भी कमजोर है। जिससे अंदाजा लगाया रहा है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को यह सब वेरिएंट निशाना बना सकता है। इसीलिए आप भी अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे। इस कोरोना से बचाव है जरुरी।

ओमीक्रोन BF.7 के लक्षण (Characteristics of Omicron BF.7)

ओमीक्रोन के कुछ लक्षण बताए गए है जिसको आप को ध्यान देना होगा। ओमीक्रोन BF.7 के लक्षण की बात करें तो इसके सिम्टम्स ओमीक्रोन के पिछले सभी वेरिएंट्स की तरह हैं। यह भी श्वसन तंत्र को ही प्रभावित करते हैं। इसके जो सात लक्षण हैं वो बुखार,खांसी,गले में खराश,नाक बहना,थकान, उल्टी और दस्त। इन लक्षण पर ध्यान दे किसी को ऐसा लगे तो तुरंत डॉक्टर्स से सलाह ले।

कोरोना से बचाव के लिए डाइट में इन चीजों को करे शामिल (Include these things in the diet to prevent corona)

982364 omicron

भारत में भी इसका असर हो सकता है। इसलिए मजूबत इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए डाइट और अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है। डाइट में काली मिर्च, अदरक, आंवला, संतरा जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा पर्याप्त नींद, एक्सरसाइज करके भी अपने अंदर की ताकत को मजबूत कर सकते हैं। विटामिन डी की कमी आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकती है। इसलिए जब भी वक्त मिले धूप में जरूर बैठें।

कोरोना की वापसी से थर्राया विश्व, वैक्सीन लगा चुके लोग आ रहे चपेट में, होगी लाखों युवाओं की मौत, देखें क्या हैं Omicron BF.7

यह भी पढ़े: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है ये लड्डू जिससे होगा जोड़ों के दर्द का खात्मा, जाने बनाने की रेसिपी……

कुछ सावधानियां रखनी होंगी (some precautions have to be taken)

Omicron subvariant BA.2

टाइम टाइम पर सेनेटाइजर का उपयोग करे। इन सबके अलावा जरूरी है मास्क पहनना। सामाजिक दूरी के साथ, बार-बार हाथ धोते रहना। जरूरत नहीं हो तो घर से बाहर ना निकलें। नए साल का आगमन होने वाला है। ऐसे में कोरोना से बचने के हर नियम का पालन जरूर करें। और इन बातों का ध्यान रखे की लोगो से थोड़ी दुरी बना कर रखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular