कपिल शर्मा शो के ‘बच्चा यादव’ की पत्नी दिखती है स्वर्ग की अप्सरा, अपने हुस्न से गिरती है सब पर बिजलिया, देखे वायरल फोटोज, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो में कभी पलक, कभी संतोष तो कभी बच्चा यादव के कैरेक्टर में नजर आने वाले एक्टर कीकू शारदा (Kiku Sharda) के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं। लेकिन उनकी पत्नी और फैमिली के बारे में लोगों को कम ही पता है। कीकू ने 2003 में प्रियंका से शादी की और अब वो दो बच्चों के पिता हैं, और कीकू की पत्नी दिखने में किसी अप्सरा से कम नहीं है।
कीकू शारदा का जन्म 14 फरवरी 1975 को राजस्थान के जोधपुर में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम अमरनाथ शारदा है। कीकू के दो और भाई अमित सिद्धार्थ व सुदर्शन शारदा हैं। कीकू का असली नाम राघवेन्द्र शारदा है।
एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले ही कर ली शादी
2003 में जब कीकू ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, उससे एक साल पहले यानी 2002 में उनकी शादी प्रियंका से हो गई थी। कीकू के अब दो बेटे आर्यन और शौर्य हैं। कीकू अक्सर पत्नी और बच्चों के साथ अपनी फोटोज और मस्ती भरे वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

कपिल शर्मा शो के बच्चा यादव की बीवी है बला की खूबसूरत
कीकू की पत्नी प्रियंका वैसे तो लाइमलाइट में कम ही रहती हैं। हालांकि एक बार वो नच बलिए में कीकू के साथ नजर आ चुकी हैं। दोनों नच बलिए सीजन 6 का हिस्सा बने थे और अपने डांसिंग टैलेंट को दिखाया था। इसके अलावा प्रियंका एक बार द कपिल शर्मा शो में भी पहुंची थीं। दरअसल, शो के कपल स्पेशल एपिसोड में प्रियंका अपने पति कीकू शारदा के साथ नजर आई थीं। कीकू की पत्नी भले ही पब्लिकली कम नजर आती हैं, लेकिन वो खुद पत्नी और फैमिली की फोटो शेयर करते रहते हैं। बात अगर उनकी पत्नी की खूबसूरती की करे तो बॉलीवुड की अच्छी से अच्छी एक्ट्रेस भी उनकी खूबसूरती के सामने फीकी नजर आती है।

जानिए Kiku Sharda उर्फ ‘बच्चा यादव’ के वर्कफ़्रंट के बारे में
वर्क फ्रंट की बात करें तो कीकू शारदा छोटे पर्दे पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। पिछली बार अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान और राधिका मदान के साथ कीकू नजर आए थे। इस मूवी में उन्होंने गज्जू का किरदार निभाया था। फिल्मों की बात करें तो कीकू डरना मना है, फिर हेराफेरी, धमाल, रेस, रोडसाइड रोमियो, नो प्रॉब्लम, हैप्पी न्यू ईयर, बू सबकी फटेगी, जवानी जानेमन और अंग्रेजी मीडियम में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वो हातिम, द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो, भागो केके आया, भूतवाला सीरियल और झलक दिखला जा सीजन 7 में भी नजर आ चुके हैं।