Friday, June 9, 2023
HomeऑटोमोबाइलHyundai की इस SUV का पूरा देश हुआ दीवाना, लक्ज़री लुक और...

Hyundai की इस SUV का पूरा देश हुआ दीवाना, लक्ज़री लुक और ब्रांडेड नए फीचर्स के आगे नेक्सॉन से लेकर Brezza-Venue तक सब फेल

Hyundai की इस SUV का पूरा देश हुआ दीवाना, लक्ज़री लुक और ब्रांडेड नए फीचर्स के आगे नेक्सॉन से लेकर Brezza-Venue तक सब फेल। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी मशहूर एसयूवी Creta के नए डायनमिक ब्लैक एडिशन को लॉन्च किया है। हुंडई क्रेटा में बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन शामिल किया गया है।

Hyundai Creta SUV Luxury Look

लुक की बात की जाये तो Hyundai Creta डायनामिक ब्लैक एडिशन काफी हद तक भारतीय बाजार में बेची जाने वाली नाइट एडिशन जैसी ही है। हुंडई Creta एसयूवी फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड है तो ये ज्यादा आकर्षक और फ्रैश लग रही है। Hyundai Creta डायनामिक ब्लैक एडिशन के फ्रंट में हुंडई की नई पैरामीट्रिक ग्रिल लगी है, जिसके साथ इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। Hyundai Creta एसयूवी फ्रंट फेस काफी हद तक कंपनी की मशहूर एसयूवी टक्सन से मिलता-जुलता देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े :- Honda की बेस्ट सेलिंग बाइक Honda Shine सिर्फ 30 हजार में लाएं घर, जाने क्या है डील

Powerful engine of Hyundai Creta SUV

Hyundai की इस SUV का पूरा देश हुआ दीवाना, लक्ज़री लुक और ब्रांडेड नए फीचर्स के आगे नेक्सॉन से लेकर Brezza-Venue तक सब फेल। इंजन की बात करें तो Hyundai Creta SUV में 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai Creta SUV के इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स का सपोर्ट देखा जाएगा।

Advance Features of Hyundai Creta SUV

एडवांस फीचर्स की अगर बात की जाये तो Hyundai Creta एसयूवी में 10.25 इंच का फुली डिजिटल TFT एलसीडी डिस्प्ले,पावर विंडो, 4 स्पीकर-दो ट्युटर, 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट की पुश बटन, रिमोट स्टार्ट फंक्शन, पैडल शिफ्ट, ड्राइविंग मोड, डायनेमिक पार्किंग गाइड, रियर-व्यू कैमरा, पावर आउटलेट 2, USB पोर्ट, एंड्रॉइड ऑटोऔर एप्पल कारप्ले, एयर कंडीशनर जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े :- Vivo और Oppo की खटिया खड़ी करने आया Xiaomi का दमदार फोन, कैमरा और फास्ट चार्जिंग देख दौड़ पड़ी लड़कियां

New safety features of Hyundai Creta SUV

Hyundai की इस SUV का पूरा देश हुआ दीवाना, लक्ज़री लुक और ब्रांडेड नए फीचर्स के आगे नेक्सॉन से लेकर Brezza-Venue तक सब फेल। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो Hyundai Creta SUV में 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, पावर चाइल्ड लॉक, पार्किंग असिस्ट सिस्टम फ्रंट और रियर, ISOFIX,हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलाइजन असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्टेंस जैसे नए सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

RELATED ARTICLES