Wednesday, March 22, 2023

एलोवेरा का इस्तेमाल चेहरे पर निखार ऐसा निखार कि देखते रह जाएंगे लोग, जाने इस्तेमाल करने का तरीका

Benefits Of Aloevera: एलोवेरा स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. आप इसे चेहरे पर फेस मास्क के अलावा कई और तरीकों से यूज कर सकते हैं. आइए जाने-

एलोवेरा में औषधिय गुण होने के कारण इसका इस्तेमाल दवाई के रूप में भी किया जाता है. एलोवेरा बालों और स्किन दोनों को हेल्दी रखने के लिए यूज किया जाता है. कुछ लोग तो एलोवेरा का जूस भी पीते हैं. एलोवेरा जेल को बहुत पसंद किया जाता है. इसका यूज फेस मास्क और हेयर मास्क दोनों को बनाने के लिए किया जाता है. एलोवेरा का यूज मास्क के अलावा और भी कई तरीकों से कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप और किन तरीकों से एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्लींजर (cleanser)

28 06 2021 benefits of aloe vera 21779782

इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं. चेहरे को पिंपल फ्री रखने के लिए जरूरी होता है कि चेहरे की सही से सफाई की जाए. इसके लिए आप एलोवेरा का यूज कर सकते हैं. चेहरे को क्लीन करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा का पल्प लें और इससे अपने चेहरे को अच्छे से मल कर साफ करें और फिर सादे पानी से धो लें.

मेकअप रिमूवर की तरह (like makeup remover)

maxresdefault 2022 11 11T031538.762 1

आजकल हर कोई मेकअप करता है. दिक्कत तब होती है जब उसे सही से हटाया न जाए. मेकअप को रिमूव करने के लिए आप ऐलोवीरा का यूज कर सकते हैं. ये एक नैचुरल मेकअप रिमूवर की तरह काम करता है. इसको यूज करने के बाद स्किन अच्छे से साफ और क्लियर हो जाती है.

यह भी पढ़े: Health Care: शरीर के इस हिस्से पर घी लगाने से मिलते है ऐसे गजब के फायदे जो आप सोच भी नहीं सकते, जाने तरीका

टोनर (toner)

beauty benefits of aloevera big

मार्केट में कई तरह के टोनर मिल जाते हैं लेकिन अगर आप अपने फेस के लिए एक नैचुरल टोनर खोज रहे हैं, तो एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप थोड़ा सा एलोवेरा पल्प लें. आगे, इसमें पानी मिलाएं और फिर इसे बढ़िया से ग्राइंड कर लें. अब इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें. आप इसे एलोवेरा टोनर की तरह अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular