किंग ख़ान के चोट की पीछे की जाने सचाई, क्या है राज जो आपको नहीं मालूम

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
किंग ख़ान के चोट की पीछे की जाने सचाई, क्या है राज जो आपको नहीं मालूम

बॉलीवुड के किंग ख़ान की कई दिनों से कुछ खबर देखने को आ रही है जो की बीते कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बॉलीवुड सुपरस्टार किंग ख़ान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का लॉस एंजिल्स में एक फ़िल्म शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया है जिस्म उनके नाक पे गंभीर रूप से चोट आयी है, इन खबरों के बीच चोट लगने के बाद अब शाहरुख खान मुंबई वापस आ गए हैं। बुधवार की सुबह शाहरुख खान को मुंबई की एयरपोर्ट पर देखा गया जब वह लॉस एंजिल्स से वापस इंडिया आयें एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो और पिक्स में शाहरुख खान स्वस्थ दिख रहे थे। शाहरुख खान को स्वस्थ देख फैन्स के दिन में जान में जान आया। शाहरुख खान का एयरपोर्ट से निकलने का वीडियो इस समय इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख सभी ख़ुस है कि उनकी स्वास्थ अच्छी है।

king khan

यह भी पढ़े:- भारतीय बाज़ार में यह Electric car मचा रही तबाही, जाने कितना है क़ीमत

जाने चोट के पीछे क्या है सचाई

मुंबई एयरपोर्ट से निकलते शाहरुख खान ने नीले रंग की हुड वाली स्वेटशर्ट में स्टाइलिश लग रह थे जो उनपे बहुत ही जच रहा था। इस दौरान शाहरुख खान को ब्लैक कैप और चेहरे पर चश्मा लगाए हुए भी देखा गया जो उनपे बहुत शूट कर रहा था। एयरपोर्ट पर पपराजी ने उनकी कई पिक्स क्लिक कीं जिस्म साफ़ साफ़ देखा जा रहा है कि सरूल्ह ख़ान की स्वास्थ अच्छी है शाहरुख खान की लेटेस्ट पिक्स ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है क्योंकि जिस तरह की रिपोर्ट्स बीते दिन सामने आई थीं उनके मुताबिक शाहरुख खान की नाक पर ऐसी कोई चोट नहीं दिखाई दी। शाहरुख खान एकदम स्वस्थ दिख रहे थे। कई रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया कि शाहरुख खान ने अमेरिका में नाक की सर्जरी करवाई थी। लेकिन उनके मैनेजर का कहना है कि यह सब एक अफ़वा है जो हेटर्स द्वारा फलाया जा रहा है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)