दुनिया का एकमात्र ऐसा देश! जहाँ आधी कीमत में होती है MBBS की पढ़ाई, नाम जानकर शॉक हो जाओगे आप

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
दुनिया का एकमात्र ऐसा देश! जहाँ आधी कीमत में होती है MBBS की पढ़ाई, नाम जानकर शॉक हो जाओगे आप

दुनिया का एकमात्र ऐसा देश! जहाँ आधी कीमत में होती है MBBS की पढ़ाई, नाम जानकर शॉक हो जाओगे आप, किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशियों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी किया है। दूतावास ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में बिश्केक में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

बता दें कि किर्गिस्तान में करीब 17 हजार भारतीय छात्र MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र राजधानी बिश्केक में ही रहते हैं, जहां कुछ दिनों पहले हिंसा हुई थी। आइए जानते हैं कि आखिर भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए किर्गिस्तान क्यों जाते हैं…

ये भी पढ़े- IPL 2024: क्या कोई छीन पायेगा Virat Kohli से ऑरेंज कैप! पर्पल कैप पर पंजाब के इस खिलाड़ी का कब्ज़ा

भारतीय छात्र किर्गिस्तान में MBBS की पढ़ाई क्यों करते हैं?

कम खर्च में एमबीबीएस की पढ़ाई, दुनिया का एकमात्र ऐसा देश! जहाँ आधी कीमत में होती है MBBS की पढ़ाई, नाम जानकर शॉक हो जाओगे आप

यूक्रेन की तरह किर्गिस्तान भी भारतीय छात्रों के लिए MBBS की पढ़ाई करने के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है। यह देश मध्य एशिया में स्थित है। भारतीय छात्रों के बीच किर्गिस्तान में MBBS की पढ़ाई लोकप्रिय होने का मुख्य कारण इसकी कम लागत है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में MBBS की फीस 75 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक है। वहीं, कई अन्य देशों में भारत के मुकाबले कम खर्च में MBBS की पढ़ाई कराई जाती है। किर्गिस्तान में MBBS की फीस लगभग 40 लाख रुपये है। जो भारत की तुलना में काफी कम है।

कम NEET अंकों में भी मिल जाता है दाखिला

इसके अलावा, कम NEET अंकों वाले छात्रों को भी किर्गिस्तान के विश्वविद्यालयों में आसानी से दाखिला मिल जाता है