Tuesday, April 30, 2024

जवान युवाओ का दिल गार्डन-गार्डन करने मार्केट में आया TVS Apache RTR का नया अवतार, लुक और फीचर्स में Bajaj Pulsar भी टेकेगी घुटने

जवान युवाओ का दिल गार्डन-गार्डन करने मार्केट में आया TVS Apache RTR का नया अवतार,लुक और फीचर्स में Bajaj Pulsar भी टेकेगी घुटने, भारतीय टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर्स की सबसे पॉपुलर बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V वाले मॉडल की तुलना में अपाचे आरटीआर 160 4V स्पेशल एडिशन को लांच किया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में काफी एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन दिया गया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में

स्पोर्टी लुक में TVS Apache RTR 160 4V लूट रही युवाओं के दिल

लुक की बात आहार करे तो टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में अलॉय व्हील्स रेड एंड ब्लैक फिनिश के साथ बाइक की सीट भी काले और लाल रंग में दिखाई देखने को मिलती है। टीवीएस अपाचे बाइक में नए पैटर्न के साथ उतारा गया है। टीवीएस अपाचे आरटीआर bike में LED हैंडलेप को अब नए LED डेटाइम रनिंग लैंप जैसी तकनिकी देखने को मिल जाती है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक के मोड्स की जानकारी।

बेहतर मोड्स के साथ TVS Apache RTR 160 4V में टॉप क्लास स्पीड

hq720 14

टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए गए है। जिसमे अर्बन, स्पोर्ट और रेन शामिल किये गए है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में अर्बन और रेन मोड में इसकी टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलती है। इसके साथ ही टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V बाइक के स्पोर्ट मोड में टॉप स्पीड बढ़कर 114 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है। टीवीएस अपाचे आरटीआर के फीचर्स के बारे में जानकारी।

जवान युवाओ का दिल गार्डन-गार्डन करने मार्केट में आया TVS Apache RTR का नया अवतार, लुक और फीचर्स में Bajaj Pulsar भी टेकेगी घुटने

यह भी पढ़े:- Royal Enfield की परेशानी बढ़ाने Honda ने लाई CB350, अब मार्केट में होगी दो दबंग गाड़ियों के बिच जंगी मुकाबला

फीचर्स मामले Bajaj Pulser को पीछे छोड़ेगी TVS Apache RTR 160 4V

maxresdefault 2023 08 01T172944.015

अगर इसके फीचर्स की बात की जाये तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V 160 4V धाकड़ बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Digital spedoMeter, Digital Tripmeter (डिजिटल ट्रिप मीटर), डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, LED टेल लाइट, फ्यूल गॉज, वेट, मल्टी प्लेट क्लच, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, एलईडी हेड लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, लो बैटरी इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फाडू फीचर्स को शामिल किये गए है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक के इंजन की जानकारी।

जवान युवाओ का दिल गार्डन-गार्डन करने मार्केट में आया TVS Apache RTR का नया अवतार, लुक और फीचर्स में Bajaj Pulsar भी टेकेगी घुटने

यह भी पढ़े:- TVS Raider का झक्कास लुक Pulsar की डिमांड करेगा कम, 67kmpl के माइलेज साथ दमदार इंजन से युवाओ की पहली पसंद

TVS Apache RTR 160 4V का दमदार होगा इंजन

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में पॉवरफुल और दमदार इंजन देखने को मिल जाता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V बाइक में 159.7 CC का ऑयल-कूल्ड वाला SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 9250 आरपीएम पर 17.30 bhp की पावर और 7250 rpm पर 14.73 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक में इस इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular