Tata Nexon Facelift का लुक है बेहद किलर, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन मचाएंगे मार्केट में तहलका और करेंगे Creta की छुट्टी, Tata बहुत जल्द ही अपनी नई कार मार्केट में पेश करने वाली है। जिसका नाम Tata Nexon Facelift है। इस कार में आपको बहुत से बदलाव देखने मिलने वाले है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। बहुत जल्द ही यह भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है। इस कार में आपको कुछ नए फीचर्स भी देखने मिल सकते है।
Tata Nexon Facelift में मिल रहा है ये दमदार इंजन
Tata Nexon Facelift में आपको दमदार इंजन देखने मिल सकता है। इसके आउटगोइंग मॉडल का 1.2L पेट्रोल इंजन 120 bhp पॉवर और 170 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि नया इंजन 5 बीएचपी अधिक पॉवर और 55 एनएम अधिक टॉर्क जेनरेट करेगा. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में नई ट्यून के साथ वेन्यू एन लाइन जैसा स्पोर्टियर वर्जन मिल सकता है, जिसमें लगा इंजन 125 बीएचपी पॉवर और 225 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा।
यह भी पढ़े:- Tata Sierra Ev करेगी टोयोटा की रॉयल SUV Fortuner की नींदे हराम, इस शानदार Ev में आएगा लग्जरी बंगले जैसा आनंद
ये फीचर्स बढ़ाएंगे Tata Nexon Facelift की शान
फीचर्स की बात करे तो नई Tata Nexon Facelift में ऑल-न्यू स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल टच-इनेबल्ड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े:- मार्केट में जल्द उतरेगी Fortuner की टक्कर की Hyundai की ये किलर SUV, लुक और फीचर्स के मामले साबित होगी बवाल
Tata Nexon Facelift की कीमत और लॉन्चिंग
अभी कंपनी की ओर से नई Tata Nexon Facelift की कीमत की जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है इसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये के आस-पास से शुरू हो सकती है। वहीं इसे इस साल के आखिर या 2024 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।