ये बैंक दे रहे है 1 साल की FD (Fixed Deposit) पर सबसे ज्यादा ब्याज, यहाँ देखे लिस्ट

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
ये बैंक दे रहे है 1 साल की FD (Fixed Deposit) पर सबसे ज्यादा ब्याज, यहाँ देखे लिस्ट

ये बैंक दे रहे है 1 साल की FD (Fixed Deposit) पर सबसे ज्यादा ब्याज, यहाँ देखे लिस्ट, हर कोई अपनी बचत पर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहता है. लेकिन साथ ही जोखिम लेना भी पसंद नहीं करता. ऐसे में बैंक ही एकमात्र ऐसा विकल्प बचता है, जहां बिना किसी जोखिम के निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है. सरकारी बैंकों (सरकारी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट) को लोग ज्यादा भरोसा देते हैं. हालांकि, अब बड़े-बड़े निजी बैंक (निजी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट) भी लोगों का भरोसा जीत रहे हैं और लोग ज्यादा ब्याज के लिए इन बैंकों में भी निवेश करने लगे हैं. आमतौर पर, एक से तीन साल के निवेश पर बैंक ज्यादा ब्याज देते हैं.

ये भी पढ़े- How to Apply for PAN Card: बिना किसी झंझट के घर बैठे बनायें PAN Card, जानिए कैसे?

आइए जानते हैं कि आज के समय में एक साल की अवधि के लिए निवेश करने पर कौनसा बैंक कितना ब्याज दे रहा है:

सरकारी बैंक (Government Banks):

एसबीआई (SBI): भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 211 दिनों से एक साल तक की जमा राशि पर आम जनता को 5.88% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.40% वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, एक साल से दो साल तक के निवेश पर आम जनता को 6.98% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज मिल रहा है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि अगर आप एक साल एक दिन के लिए एफडी कराते हैं, तो आम जनता को 6.98% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% की दर से ब्याज मिलेगा.

पीएनबी (PNB): पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक और प्रमुख सरकारी बैंक है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 271 दिनों से कम अवधि के लिए जमा पर आम जनता को 5.80%, वरिष्ठ नागरिकों को 6.30% और सुपर सीनियर सिटिजन्स को 6.60% ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, एक साल की अवधि के लिए आम जनता को 6.80% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% ब्याज दिया जा रहा है. सुपर सीनियर सिटिजन्स को इस अवधि के लिए 7.60% ब्याज मिल रहा है.

बैंक ऑफ बरोडा (Bank of Baroda): बैंक ऑफ बरोडा एक साल से कम अवधि (271 दिनों से कम) के लिए जमा पर आम जनता को 5.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25% ब्याज दे रहा है. वहीं, एक साल की अवधि के लिए आम जनता को 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज दिया जा रहा है. बैंक एक साल से 400 दिनों तक की जमा राशि पर भी यही ब्याज दर दे रहा है.

ये भी पढ़े- रिटायरमेंट के बाद आराम से कटेगी ज़िन्दगी! जल्द करे इन 5 स्कीम में इन्वेस्ट, मिलेगी हर महीने पेंशन

निजी बैंक (Private Banks):

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): एचडीएफसी बैंक 9 महीने एक दिन से कम अवधि के लिए जमा पर आम जनता को 6.00% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.50% ब्याज दे रहा है. वहीं, एक साल से कम अवधि (15 महीने से कम) के लिए जमा पर आम जनता को 6.60% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% ब्याज दिया जा रहा है.

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank): आईसीआईसीआई बैंक 290 दिनों से कम अवधि के लिए जमा पर आम जनता को 6.00% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.50% ब्याज दे रहा है. वहीं, 1 साल से 389 दिनों के लिए राशि जमा करने पर आईसीआईसीआई बैंक 6.70 प्रतिशत सालाना से आम नागरिक को और 7.20 प्रतिशत से वरिष्ठ नागरिक को ब्याज दे रहा है