Budget Smartphone: इसकी सबसे बड़ी वजह iPhone का महंगा होना है. आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है लेकिन आईफोन हर किसी के पास नही है. लेकिन अब इस समस्या का हल मिल गया है. अब आईफोन जैसा दिखने वाला एक स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जिसका नाम LeTV Y1 Pro+ है.
iPhone 13 के डिजाइन जैसा एक स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 6 हजार रुपये से कम है. इसमें शानदार फीचर्स भी मिल रहे हैं. फोन में बड़ी स्क्रीन, धांसू कैमरा और तगड़ी बैट्री मिल रही है.
LeTV Y1 Pro+ किस रेंज में आएगा (In which range will LeTV Y1 Pro+ come?)

LeTV Y1 Pro+ एक बजट फोन है. यह Apple के iPhone 13 की तरह दिखता है. पहली नजर में आपको लग सकता है कि फोन आईफोन 13 है. 24 नवंबर को ये स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए तैयार हो सकता है.
LeTV Y1 Pro+ की कीमत (LeTV Y1 Pro+ Price)

बजट स्मार्टफोन होने की वजह से इसकी कीमत काफी कम है. LeTV Y1 Pro+ के 4GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 499 युआन (5,600) से शुरू होती है. 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 599 युआन (6,904 रुपए) है जबकि 4GB + 256GB विकल्प 699 युआन (8,041 रुपये) में आता है. ये एक बढ़िया बजट स्मार्टफोन है.
यह भी पढ़े: Realme 9i का शानदार ऑफर में 17 हजार वाला 5G फोन लाइए घर मात्र 699 रूपए में, जानें कैसे
LeTV Y1 Pro+ के फीचर्स (Features of LeTV Y1 Pro+)

10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी है. फ्रंट में 5MP का फ्रंट कैमरा है. फोन 3 रंग- स्टारलाइट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और स्टारी ब्लू में आता है. प्रोसेसर 12nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. CPU 2.18GHz Cortex-A75 कोर और 1.8GHz Cortex-A55 कोर से बना है. ग्राफिक्स माली-जी52 जीपीयू द्वारा संचालित हैं.