तेज पत्ते की खेती कर किसानो की हो जायेगी बल्ले बल्ले, लाखों में की जा सकती है कमाई, जाने पूरी जानकारी

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

तेज पत्ते की खेती कर किसानो की हो जायेगी बल्ले बल्ले, लाखों में की जा सकती है कमाई, जाने पूरी जानकारी। क्या आप ऐसा बिजनेस खोज रहे हैं जिसमें कम निवेश के साथ अच्छी कमाई हो? तो आपके लिए तेज पत्ते की खेती एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. एक बार पौधा लगाने के बाद आप सालों तक उससे अच्छी आमदनी कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Rajdoot Bike: पापा जी का दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा नई Rajdoot का कंटाप लुक देख, जाने धाकड़ इंजन और कीमत

तेज पत्ते की व्यावसायिक खेती करने से आपको काफी फायदा हो सकता है. इसकी वजह है बाजार में इसकी लगातार बढ़ती मांग. इसकी खेती में लागत कम लगती है और मेहनत भी ज्यादा नहीं करनी पड़ती.

यह भी पढ़े : – Hyundai का काम तमाम कर देंगी Kia Seltos, नए अवतार में मिल रहे तगड़े फीचर्स और पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

भारतीय खाने में मसालों का खूब इस्तेमाल होता है और तेज पत्ते का अपना ही एक अलग महत्व है. इसकी मांग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा है. अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में भी भारत से तेज पत्ता निर्यात किया जाता है. तेज पत्ता सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.

सरकारी मदद से शुरू करें तेज पत्ते की खेती

अच्छी बात ये है कि तेज पत्ते की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी किसानों की मदद करती है. राष्ट्रीय औषधीय पौधे बोर्ड किसानों को 30 प्रतिशत सब्सिडी देता है. एक पेड़ से ही सालाना तीन से पांच हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है. यानी सिर्फ 25 पेड़ लगाकर आप एक लाख रुपये से भी ज्यादा कमा सकते हैं.

तेज पत्ते की खेती कैसे शुरू करें?

अगर आपके पास खेती के लिए जमीन है तो आप वहां तेज पत्ते के पेड़ लगाकर इसकी खेती शुरू कर सकते हैं. शुरुआत में पेड़ लगाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है, लेकिन जैसे-जैसे पौधा बड़ा होता है, वैसे-वैसे देखभाल भी कम हो जाती है. एक बार पेड़ बनने के बाद इसकी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. बाजार में तेज पत्ते की डिमांड को देखते हुए आप हर साल लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.