बच्चों के लिए बनाए टेस्टी और हेल्दी बबल चॉकलेट, देखे बनाने की जरूरी चीजे

By सचिन

Published on:

Follow Us
बच्चों के लिए बनाए टेस्टी और हेल्दी बबल चॉकलेट, देखे बनाने की जरूरी चीजे

बच्चों के लिए बनाए टेस्टी और हेल्दी बबल चॉकलेट, देखे बनाने की जरूरी चीजे हम आपको बता दे की अगर आपको घर पर ही टेस्टी और हेल्दी चॉकलेट बनाने का सोच रहे है तो आप जानिए कैसे बनाएं बबल चॉकलेट बबल चॉकलेट रेसिपी बबल चॉकलेट जल्दी बन जाती है, आसान और स्वादिष्ट भी है! सभी चॉकलेट लवर्स को यह खूब पसंद आएगी इसे पार्टियों, छुट्टियों या किसी खास मौके पर ट्राई कर सकते है इसलिए मे आपको बता दे की हमारी बताई हुई रेसिपी से आसानी से बना सकते है।

यह भी पढ़े :- कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से जल्द भरे फॉर्म पटवारी के हजारों पदों के लिए, देखे आवेदन पूरी प्रक्रिया।

बबल चॉकलेट की सामग्री

हम आपको बता दे की अगर आपको घर पर ही बच्चों के लिए टेस्टी बबल चॉकलेट बनाने का सोच रहे है तो आप उसके लिए कुछ जरूरी समान की जरूरत होंगी जिसके बाद आपको बता दे की आपको इसमे 65 gms कंपाउंड चॉकलेट, 65 ग्राम चीनी, एक चुटकी सिट्रिक एसिड, एक चुटकी कॉफी पाउडर, 3 टेबल स्पून पानी

बबल चॉकलेट बनाने की वि​धि

यह भी पढ़े :- LIC सहायक विकास अधिकारी भर्ती 2024 के 9300 पदों पर निकली भारी भर्ती, जाने क्या है रेकरिमेंट

हम आज आपको बताएंगे बबल चॉकलेट बनाने की आसान विधि से घर पर बनाए इसके लिए आपको बता दे की अआ सबसे पहले चॉकलेट शेविंग पाने के लिए चॉकलेट को कद्दूकस कर लें जिसके बाद आप एक पैन में चीनी डालकर मध्यम आंच पर रखें और पैन में पानी डालें और चीनी घुलने तक मिलाएं जिसके बाद आप जब चाशनी में उबाल आने लगे तो इसमें सिट्रिक एसिड और कॉफी डालें जिसके बाद आप इसे अच्छे से मिलाएं और अब पैन में चॉकलेट शेविंग्स डालें और चॉकलेट के पिघलने तक मिलाएं। बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह मिलाएं जिसके बाद आप चॉकलेट मिश्रण को तब तक फेंटें जब तक कि यह एक चिकना मिश्रण न बन जाए इसके बाद हम आपको बता दे की इससे इसमें और हवा शामिल हो जाएगी. चॉकलेट मिश्रण फूला हुआ हो जाएगा और इस स्तर पर बहुत सारे बुलबुले दिखाई देंगे हम आपको बता दे की मिश्रण को आंच से उतार लें और इसे सिलिकॉन मोल्ड में डालें जिससे की चॉकलेट सेट हो जाए और चॉकलेट से भरे सांचे को सेट होने तक रखें जिसके बाद चॉकलेट को मोल्ड से निकालें और बबल चॉकलेट तैयार है जीसे की आप बहुत ही टेस्टी लगेंगी जिससे की आप बच्चों के टिफिन मे भी दे सकते है।