भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य दिन-प्रतिदिन बड़ा होता जा रहा है. इसके साथ ही भारत में ज्यादातर कार प्रेमियों को टेस्ला (Tesla) की एंट्री का इंतजार है. ऐसे सभी लोगों के लिए खुशखबरी है. टेस्ला, जल्द ही भारत में एंट्री कर सकती है.
क्या है खुशखबरी?
सूत्रों के हवाले से खबर है कि टेस्ला के प्रतिनिधि लगातार भारतीय वाणिज्य मंत्री के साथ बातचीत कर रहे हैं. मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि टेस्ला 24,000 डॉलर्स वाली अपनी एक कार बनाने के लिए भारत में फैक्टरी खोलना चाहती है और इसीलिए कंपनी के प्रतिनिधि भारतीय सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं.
भारत में होगी टेस्ला (Tesla) की एंट्री?
टेस्ला भारत में एक ऐसी फैक्टरी खोलना चाहती है जो क्षेत्रीय मार्केट के लिए सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करवा सके. मामले से जुड़े व्यक्ति ने यह भी बताया कि कंपनी ने इस ओर इशारा किया है कि इस फैक्टरी में प्रमुख रूप से उनकी नई कार का निर्माण ही किया जाएगा. हाल ही में टेस्ला के मालिक Elon Musk ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात में कहा था कि वह भारत में एक बड़ी इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं.
क्यों महत्त्वपूर्ण है ये मुलाकात?
आपको बता दें कि भारतीय सरकार द्वारा इम्पोर्ट किए गए इलेक्ट्रिक वाहनों पर भारी भरकम टैक्स लगाए जाते हैं और टेस्ला इस बात का काफी लंबे समय से विरोध करती आई है. भारत में टेस्ला की एंट्री न हो पाने का एक काफी बड़ा कारण यह भी है. इसीलिए भारत के वाणिज्य मंत्री के साथ टेस्ला के प्रतिनिधियों की इस मुलाकात को भारत में टेस्ला की एंट्री के लिए काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है.
भारत में ही क्यों चाहिए फैक्टरी के लिए जगह?
टेस्ला के प्रतिनिधियों की मानें तो भारत में खुलने वाली इस संभावित फैक्टरी में जो कार बनेगी वह उनकी अब तक की सबसे सस्ती कार, Model 3, से भी 25% ज्यादा सस्ती होगी. फिलहाल टेस्ला अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण कैलिफोर्निया और टेक्सास जैसे शहरों में करती है और उत्तरी अमेरिका के बाहर कंपनी के दो प्लांट्स बर्लिन और शंघाई में भी मौजूद हैं.