टेलीविज़न की संस्कारी पाखी ने सीरियल से निकलते ही दिखाया बोल्ड अवतार , बीच पर विराट के साथ दिए कातिलाना पोज, टीवी के चर्चित शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ पत्रलेखा यानि पाखी का दमदार किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अब घर घर में फेमस हो चुकी है। हालांकि अब इस सीरयल से ऐश्वर्या शर्मा बाहर निकल चुकी है और सीरियल की संस्कारी बहु का चोला उतार चुकी है। हाल ही में पाखी अपने पति विराट के साथ बीच बेहद रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रही है। ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट दोनों ही गुम है किसी के प्यार में जैसे हिट सीरियल का हिस्सा रहे हैं. यहीं पर दोनों की मुलाकात प्यार में बदली और कुछ महीनों पहले इन्होंने शादी भी कर ली.
दरअसल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट इस वक्त बैंकॉत में हॉलीडे इन्जॉय कर रहे हैं. ऐश्वर्या जहां मोनोकिनी पहने और पूल में नील संग मस्ती करती दिख रही हैं. ऐश्वर्या शर्मा थाईलैंड में नेवी ब्लू कलर की मोनोकीनी पहने नजर आईं, वहीं कातिलाना पोज करती दिखीं. ऐश्वर्या शर्मा इस दौरान कभी पानी में गोते खाती नजर आईं तो कभी रेत पर नंगे पांव चलती दिखीं। गुम है किसी के प्यार में छोड़ने और खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग से वापस लौटीं ऐश्वर्या शर्मा अपने पति नील भट्ट संग क्वालिटी टाइम इन्जॉय कर रही हैं. दोनों ने बिना देरी किए बिना घूमने का प्लान बनाया और निकल पड़े
पाखी और विराट बीच पर मना रहे हॉलीडे

हाल ही में कपल थाईलैंड छुट्टियां मनाने गया और समुद्र के किनारे से दोनों की पहली झलक देखने को मिली. दोनों ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. ऐश्वर्या शर्मा छुट्टियां मनाने थाईलैंड पहुंच गईं, वहां रहते हुए भी ऐश्वर्या शर्मा फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं और खूब फोटोज व वीडियो शेयर कर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें की शेयर

हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह मोनोकिनी पहनकर पोज देती दिखाई दीं हैं। ऐश्वर्या शर्मा थाईलैंड की बीच पर सुकून के पल बिताती दिखाई दीं. फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक गॉगल्स पहने झूले पर लेटी दिखाई दीं, उनका अंदाज देखने लायक रहा. ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट दोनों ही थाईलैंड गए हैं. ऐसे में ऐश्वर्या शर्मा थाईलैंड में मस्ती करतीं और फोटोज के लिए पोज देती दिखीं.

ऐश्वर्या शर्मा ने अपने वेकेशन की झलक इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दिखाई है जहां वो खुलकर मस्ती करती दिख रही है। गुम है किसी के प्यार में बंद होने के बाद अब पतिपत्नी दोनों के पास समय है लिहाजा दोनों ही निकल चुके हैं वेकेशन पर जिसके हर पल को वो खुलकर इन्जॉय कर रहे हैं. ऐश्वर्या शर्मा पोज देने में माहिर हैं और इस बात का सबूत उनकी तस्वीरों में देखने को साफ मिलता है. इस फोटो में भी एक्ट्रेस जबरदस्त अंदाज में पोज देती नजर आईं.
ऐश्वर्या ने मोनोकिनी में दिए किलर पोज

ऐश्वर्या ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके पति नील संग उनके रिश्ते को दिखाता है. ये वीडियो क्रूज का है. वहीं फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, तेरे मेरे इश्क का इक शायराना दौर था, था नहीं है. वीडियो के एंड में ऐश्वर्या नील के गालों पर किस करती हैं. बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना चल रहा है.

नील और ऐश्वर्या के इस वीडियो पर लोगों ने भी ढेरों रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, यह जोड़ी एक साथ कितनी प्यारी लग रही है. तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, बेस्ट जोड़ी। बता दें, कुछ समय पहले ही ऐश्वर्या शर्मा साउथ अफ्रीका से खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग से लौटी हैं औऱ अब अपने पति संग रोमांटिक हो रही हैं.