Friday, March 31, 2023

Tecno Pova का धांसू स्मार्टफोन कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ, 7000 mAh बैटरी और जोरदार लुक ने बनाया दीवाना

Tecno Pova का धांसू स्मार्टफोन कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ, 7000 mAh बैटरी और जोरदार लुक ने बनाया दीवाना। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन के दाम में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कटौती कर दी है। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जिसे देश में 7000mAh बैटरी के साथ किफायती दाम में लांच किया गया है। Tecno के इस फोन की कीमत में अब 2000 रुपये की कटौती देखने को मिल रही है। Tecno Pova स्मार्टफोन में नए फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में शानदार प्रोसेसर दिया गया है

maxresdefault 2022 12 22T183956.032 1

न्यू Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 6.9 इंच Full HD डिस्प्ले देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन में स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 hz दिया गया है। Tecno Pova 3स्मार्टफोन में mediatek helio G88 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए G52 GPU देखने को मिल जाता है। Tecno Pova हैंडसेट 6GB रैम के साथ आता है।स्मार्टफोन में रैम को 7GB तक एक्सपेंड कर सकते है।

ये भी पढ़िए Moto के जबरदस्त फीचर्स और शानदार लुक वाला स्मार्टफोन मचा रहा बवाल, कम कीमत में मिलेंगी दमदार बैटरी

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए गए है

tecnopova3

Tecno पोवा 3 स्मार्टफोन में 50mp ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। जो क्वाड फ्लैश के साथ आता है। Tecno पोवा के इस स्मार्टफोन में 8 mp सेल्फी कैमरा दिया गया है जो डिस्प्ले पर बीच में दिए गए होल-पंच में मौजूद है। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है।

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में नए एडवांस फीचर्स दिए गए है

Tecno पोवा 3 smartphone के साथ 33W फ्लैश चार्जर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 40 मिनट चार्जिंग में ही फोन 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। टेक्नो के इस smart फोन में पैंथर इंजन 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने का दावा किया है। इस टेक्नो पोवा smartphone में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, जीपीएस जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

ये भी पढ़िए Samsung को चुनौती देने आ रहा Nokia का जबरदस्त कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, जबरदस्त फीचर्स के साथ देखे शानदार लुक और कीमत

tecno pova 3 pic 1

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन की कीमत

Tecno Pova 3 smartphone की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है। इसके 4 gb रैम व 64 gb इनबिल्ट स्टोरेज वाले टेक्नो के इस स्मार्ट फोन को ऐमजॉन पर 9,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। Tecno Pova स्मार्टफोन में इलेक्ट्रिक ब्लू, ईको ब्लैक और टेक सिल्वर कलर देखने को मिल जाते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular