टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनने के बाद भी स्वदेश नहीं पहुंची टीम इंडिया! बड़ी वजह आई सामने

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनने के बाद भी स्वदेश नहीं पहुंची टीम इंडिया! बड़ी वजह आई सामने

टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनने के बाद भी स्वदेश नहीं पहुंची टीम इंडिया! बड़ी वजह आई सामने, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बनकर भारत जश्न के रंग में सराबोर है. टीम ने करीब 4 घंटे तक मैदान पर ही जीत का जश्न मनाया. हालांकि, इस जश्न के बीच भारतीय टीम बारबाडोस में ही अटकी हुई है. ऐसे में टीम की घर वापसी में देरी हो सकती है.

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद रवींद्र जडेजा ने भी कहा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा

शनिवार रात को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. ये फाइनल मैच बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल मैदान में खेला गया था. मगर अब ये खुशी थोड़ी फीकी पड़ती नजर आ रही है क्योंकि अटलांटिक महासागर के बीचों बीच स्थित कैरिबियाई देश बारबाडोस में भारतीय टीम फंसी हुई है. दरअसल, वहां तूफान आने की वजह से बारबाडोस आने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं.

तूफान का खतरा

बता दें कि रविवार को बारबाडोस के टापू से टकराने के लिए कैटेगरी A (Category A) के तूफान की आशंका है. इससे भारतीय टीम की घर वापसी में देरी हो सकती है. बारबाडोस के प्रधानमंत्री ने भी तूफान की गंभीरता के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि “हमें तूफान से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है. ऐसी परिस्थिति में हमेशा बेहतर यही होता है कि हम बुरे से बुरे हालात के लिए तैयार रहें और अच्छे की उम्मीद करें.” गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को देखने के लिए शनिवार को हजारों दर्शक बारबाडोस में मौजूद थे.

ये भी पढ़े- विराट-रोहित के संन्यास के बाद कौन होगी टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी? जाने

मैच का हाल

शनिवार रात को भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इससे पहले टीम साल 2007 में ये ट्रॉफी जीत चुकी है. अगर मैच की बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जवाब में एडेन मार्कराम की अगुवाई वाली टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 169 रन ही बना सकी.

जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. सभी एक-दूसरे को गले लगाकर जीत की बधाई दे रहे थे. इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या सहित कई खिलाड़ी भावुक भी हो गए. राहुल द्रविड़ को भी ट्रॉफी के साथ नाचते हुए देखा गया.