जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान! सूर्याकुमार यादव संभालेंगे टीम की कमान, IPL स्टार्स को मिला टीम में मौका

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान! सूर्याकुमार यादव संभालेंगे टीम की कमान, IPL स्टार्स को मिला टीम में मौका

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान! सूर्याकुमार यादव संभालेंगे टीम की कमान, IPL स्टार्स को मिला टीम में मौका, भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी है! भारत और जिम्बाब्वे के बीच अगले महीने 6 जुलाई से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. साथ ही, टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. आइए इस टीम के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़े- वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास! ध्वस्त किया 20 साल पुराना रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कमान

भारत-जिम्बाब्वे के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. इससे पहले 33 वर्षीय सूर्या ने पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई की थी. वह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.

ऋषभ पंत को मिली उप-कप्तानी की जिम्मेदारी

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी इस सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है. पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं, ऐसे में उन्हें टीम लीड करने का अच्छा अनुभव है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: सुपर-8 मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया! कही बारिश न डाल दे मैच में खलल

इन युवाओं को मिल सकता है डेब्यू का मौका

“टाइम्स नाउ” की रिपोर्ट्स के अनुसार, जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी, लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव शामिल हैं.

आईपीएल 2024 के दौरान इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था. ऐसे में सिलेक्टर्स ने उन्हें इसका बड़ा इनाम देने का फैसला किया है. हालांकि, अभी भी हमें बीसीसीआई की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा.

भारत की संभावित टीम (जिम्बाब्वे दौरा)

  • यशस्वी जायसवाल
  • शुभमन गिल
  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • नितीश कुमार रेड्डी
  • अभिषेक शर्मा
  • ऋषभ पंत (उप-कप्तान)
  • संजू सैमसन
  • रिंकू सिंह
  • शिवम दुबे
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • रवि बिश्नोई
  • युजवेंद्र चहल
  • अर्शदीप सिंह
  • खलील अहमद
  • आवेश खान
  • मयंक यादव