कोचिंग टीचर ने 2 महीने की कोचिंग फीस नहीं देने पर छात्रा से कर ली शादी, देखिये वायरल वीडियो सोशल मीडिया के युग में कई कंटेंट प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। यहां प्रतिदिन सैकड़ों हजारों वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं। कुछ ऐसे भी होते हैं जो बेहद फनी होते हैं तो कुछ ऐसे जो बेहद हैरान करने वाले होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया था. जिसमें एक टीचर ने कोचिंग फीस नहीं देने पर एक स्टूडेंट से कथित तौर पर शादी कर ली थी। वीडियो की उत्पत्ति और तारीख अज्ञात है। इसकी सत्यता की कोई पुष्टि नहीं है.
एक टीचर ने कोचिंग फीस नहीं देने पर स्टूडेंट से ही कर ली शादी A teacher married the student for not paying the coaching fee
सामने आए वीडियो में एक अधेड़ उम्र के शख्स को लड़की के साथ खड़ा देखा जा सकता है। सिंदूर उसकी मांग को पूरा करता है। चंद सेकेंड के एक वीडियो में शख्स खुद को ट्यूशन टीचर बताता है उसने मुझे बताया कि वह एक कोचिंग चलाता है और पास में खड़ी एक लड़की वहां पढ़ती थी। उसने कोचिंग की फीस देने के बजाय लड़की से शादी कर ली। फ्रेम का अंत आपको चौंका देगा।
एक अधेड़ उम्र के शख्स सिंदूर उसकी मांग को पूरा यहां देखें वीडियो
अब तक वीडियो को करीब 1.5 लाख व्यूज और लाइक मिल चुके
चंद सेकेंड के एक वीडियो में शख्स खुद को ट्यूशन टीचर बताता है उसने मुझे बताया कि वह एक कोचिंग चलाता है और पास में खड़ी एक लड़की वहां पढ़ती थी। उसने कोचिंग की फीस देने के बजाय लड़की से शादी कर ली। फ्रेम का अंत आपको चौंका देगा। इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के पेज पर कथित ट्यूशन टीचर का एक वीडियो भी है। अब तक वीडियो को करीब 1.5 लाख व्यूज और लाइक मिल चुके हैं। इस पर नेटिज़न्स द्वारा भी जमकर चर्चा की जा रही है।