ये बिजनेस महिलाओ के साथ साथ बच्चे भी आसानी से आकर सकते है, और कमा सकते है बमबाट पैसा, जाने पूरी जानकारी

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business idea: ये बिजनेस महिलाओ के साथ साथ बच्चे भी आसानी से आकर सकते है, और कमा सकते है बमबाट पैसा, जाने पूरी जानकारी। यह बिजनेस आइडिया भारत के कई शहरों में सफल रहा है. इसमें आप साल भर सीजनल प्रोडक्ट बेच सकते हैं. बस कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा और आप भी सिर्फ 100 वर्ग फीट की दुकान से 1 करोड़ रुपये कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Thar के दीवानो के लिए आयी खुश खबरी, जल्द लांच होगी Mahindra Thar 5-Door, जाने क्या होगी खासियत…

फूड बिजनेस में मुनाफा भी, स्वाद भी

खाने के शौकीन लोग खाने पर खुलकर पैसा खर्च करते हैं. फूड प्रोडक्ट्स में मुनाफा भी अच्छा होता है और ग्राहकों की भी कमी नहीं होती. गर्मियों में लोगों को आइसक्रीम खाना बहुत पसंद होता है. भारत में आइसक्रीम को -40 डिग्री तक ठंडा किया जाता है. इससे भले ही आइसक्रीम की शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है, लेकिन उसका असली स्वाद खत्म हो जाता है. कुछ साल पहले तक बर्फ जैसी जमी हुई आइसक्रीम लोगों को पसंद आती थी, लेकिन अब जमाना बदल गया है. तवा आइसक्रीम मार्केट में छाया हुआ है.

यह भी पढ़े : – गर्मी में ये 3 तूफानी बिजनेस आइडियाज से करें तगड़ी कमाई, जाने पूरी डिटेल्स

तवा आइसक्रीम की खासियत

तवा आइसक्रीम की सबसे खास बात ये है कि इसे ग्राहक की डिमांड के अनुसार उसके सामने ही बनाया जाता है. ये ठंडी तो होती है लेकिन जमती नहीं है, इस वजह से इसका असली स्वाद बना रहता है.

तवा आइसक्रीम बनाने की मशीनें ₹50000 से ₹200000 तक की आती हैं. मशीन जितनी बड़ी होगी, उतनी ही ज्यादा मात्रा में आइसक्रीम बनाई जा सकती है. आप अपनी पूंजी और मार्केट के हिसाब से अपने लिए मशीन चुन सकते हैं. तवा आइसक्रीम में कई तरह के फ्लेवर डाले जा सकते हैं. इसके अलावा, इसकी प्रस्तुति भी काफी आकर्षक होती है. मार्केट में आइसक्रीम रोल्स, कप आइसक्रीम, ग्लास आइसक्रीम, यहां तक कि इडली की प्लेट में आइसक्रीम और सूप कप में आइसक्रीम भी पेश किया जा रहा है.

कम निवेश, ज्यादा मुनाफा

आपको सिर्फ इस बात का ध्यान रखना है कि आपकी दुकान मार्केट में किसी कोने पर हो. इससे आपकी छोटी सी दुकान भी दोगुना मुनाफा कमाने लगती है. 1 किलो तवा आइसक्रीम बनाने में सिर्फ ₹200 का खर्च आता है, वहीं इसकी मार्केट प्राइस कम से कम ₹1000 तो है ही. अगर आप एक दिन में सिर्फ 5 किलो तवा आइसक्रीम बेचने में सफल हो जाते हैं, तो खुद ही हिसाब लगा लीजिए कि आपका मुनाफा मार्जिन क्या होगा. तवा आइसक्रीम की दूसरी सबसे अच्छी बात ये है कि ये सिर्फ गर्मियों के मौसम में ही नहीं बल्कि पूरे साल चलने वाला बिजनेस है. सर्दियों में भी लोग चाव से तवा आइसक्रीम खाते हैं.

छात्रों से लेकर रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए भी फायदेमंद

सबसे ज्यादा तवा आइसक्रीम शाम के समय बिकती है. अगर आप एक स्टूडेंट भी हैं तो आप अपनी दुकान खोल सकते हैं. ये स्टार्टअप आपकी पढ़ाई में कोई दखल नहीं डालेगा. आप दिन में अपनी कोचिंग और कॉलेज दोनों संभाल सकते हैं. तवा आइसक्रीम बनाना बहुत आसान है. थोड़ी सी प्रैक्टिस से कोई भी इसे बना सकता है.

महिलाओं के लिए भी बेहतरीन बिजनेस

महिलाओं के लिए तो ये उनका सबसे पसंदीदा बिजनेस हो सकता है. आपका पान से lifelong रिश्ता रहा है और आइसक्रीम बच्चों और महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आता है. वैसे भी भारतीय महिलाओं के हाथों में जादू होता है. आप कोई भी फूड प्रोडक्ट बनाएं, उसमें जरूर ऐसा स्वाद होता है कि लोग दीवाने हो