Tata की सबसे मजबूत गाड़ी Sumo ग्राहकों की डिमांड पर जल्द करेगी मार्केट में वापसी, नए-नए फीचर्स मचाएंगे तबाही, भारत की भरोसेमंद गाड़ी निर्माता कंपनी टाटा जल्द ही अपना नया गाड़ी लांच करने जा रही है जो लोगों के बजट में और परिवार के लिए भरपूर स्पेस के साथ मार्केट में दोबारा आ रही है. हाल ही में लांच हुए महिंद्रा के नए स्कॉर्पियो और बोलेरो को यह नई गाड़ी टक्कर देगी।
कम कीमत और पावरफुल इंजन में लम्बे समय तक किया मार्केट पर राज
मात्र 5.45 लाख रुपए से शुरू होने वाला यह टाटा सुमो लंबे समय तक भारतीय मार्केट में छाया रहा. 2936 सीसी के डीजल इंजन के साथ-साथ लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाला यह गाड़ी सबके पसंद का था. गाड़ियों के लिए बदल रहे दिन प्रतिदिन के नए नियम के अनुसार गाड़ी BS4 तक आई उसके बाद के अपग्रेड में यह गाड़ी डिस्कंटीन्यू हो गई थी।

यह भी पढ़े:- Mahindra Bolero का नया चकाचक वैरिएंट जल्द दिखेगा सड़को पर, नए फीचर्स और नया लुक घायल करेगा सबको
Tata Moters अपने पुराणी मजबूती की मिशाल Sumo की लॉन्चिंग की तैयारी में
टाटा मोटर्स अपने पुराने छोटे हाथी को दोबारा से मार्केट में उतारने जा रहा है जो 7 सीटर गाड़ी होगी. नए गाड़ी का अपग्रेडेड वर्जन काफी कॉम्पिटेटिव बनाया गया है ताकि अन्य गाड़ियों की तुलना में इसकी भी बिक्री तुलनात्मक रूप से की जा सके. गाड़ी में अत्याधुनिक फीचर के साथ साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया हुआ है ताकि लंबी दूरी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते वक्त चालक को परेशानी कम हो।

जानिए SUmo की लॉन्चिंग और कीमत के बारे में
टाटा मोटर्स की ये गाड़ी भी डीजल से चलेगी और इसकी कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक जाएगी. यह गाड़ी ऑन रोड सबसे सस्ती हिमाचल प्रदेश के सोलन में उपलब्ध होगी. यह गाड़ी 2023 के अगस्त से पहले कभी भी लांच होगी।