Tata की चमचमाती Nexon Facelift से उठा पर्दा, खतरनाक लुक और माइंड ब्लोइंग फीचर्स से Creta को दिखाएगी बाहर का रास्ता

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Tata की चमचमाती Nexon Facelift से उठा पर्दा, खतरनाक लुक और माइंड ब्लोइंग फीचर्स से Creta को दिखाएगी बाहर का रास्ता

Tata की चमचमाती Nexon Facelift से उठा पर्दा, खतरनाक लुक और माइंड ब्लोइंग फीचर्स से Creta को दिखाएगी बाहर का रास्ता, टाटा ग्रुप की ऑटो मेकर टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया है. कंपनी 14 सितंबर को नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी।

Tata Nexon Facelift की बुकिंग 4 सितंबर से शुरू होगी. इसमें पहले की तरह ही टर्बो-पेट्रोल, डीजल इंजन मिलते हैं. नेक्सन फेसलिफ्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।

Tata की चमचमाती Nexon Facelift से उठा पर्दा, खतरनाक लुक और माइंड ब्लोइंग फीचर्स से Creta को दिखाएगी बाहर का रास्ता

यह भी पढ़े:- Mahindra की सवारी स्पेशल Bolero दिखेगी नये स्वरुप में, नयी खूबियों के साथ होगी जबरदस्त इंट्री, लुक में रहेगी कतई जहर

Nexon Facelift 2023 का लॉन्चिंग के बाद इन गाड़ियों से होगा जबरदस्त मुकाबला

लॉन्च के बाद नेक्सॉन फेसलिफ्ट एक बार फिर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और किआ सोनेट (Kia Sonet) से मुकाबला करेगी।

यह भी पढ़े:- Hyundai की छम्मकछल्लो Creta के क्यूट लुक में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, कम कीमत में अच्छे वेरिएंट देख हो जाएगी बल्ले बल्ले

जानिए टाटा मोटर्स की बिक्री के बारे में

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अगस्त में कुल बिक्री 1.1% घटकर 78,010 यूनिट. कुल बिक्री 78,843 से घटकर 78,010 यूनिट रही. घरेलू बिक्री 76,479 से घटकर 76,261 यूनिट रही. इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल की सेल्स 1.9% बढ़कर 32,077 यूनिट रही और कुल PV बिक्री 3% घटकर 45,933 यूनिट रही. इसके अलावा घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 3.5% घटकर 45,513 यूनिट रही।