Auto Sector पर राज करने TATA की काली चिड़िया ने भरी उड़ान, शानदार लुक और धांसू फीचर्स से बड़ा रही मार्केट का पारा, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घरेलू बाजार के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नई एसयूवी पर काम कर रही है. यह एसयूवी वर्तमान में बेची जा रही टाटा नेक्सन एसयूवी पर बेस्ड होगी. हालांकि, लंबाई में इससे बड़ी होगी. यह मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कड़े मुकाबले के तौर पर सामने आ सकती है. इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और एमजी एस्टोर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और निसान किक्स जैसी एसयूवी पहले से ही बिक रही हैं।
फिलहाल, सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है और टाटा की कोशिस रहेगी कि वह अपनी नई एसयूवी को इसके मुकाबले में लाकर खड़ा करे. यह बड़ी नेक्सन बेस्ड कूप स्टाइल एसयूवी हो सकती है, जिसे फिलहाल Blackbird (ब्लैकबर्ड- ‘काली चिड़िया’) नाम से जाना जा रहा है. हालांकि, लॉन्च होने पर यह नाम रहेगा या नहीं, इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है।
देखिये Tata Blackbird का डाइमेंशन (See the dimensions of Tata Blackbird)
यह 4.3 मीटर लंबी हो सकती है. यानी, टाटा इसे अपने पोर्टफोलियो में सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हैरियर के बीच में प्लेस कर सकती है. काफी समय से इसके बारे में बातें चल रही हैं. यह नेक्सन वाले एक्स1 प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड हो सकती है लेकिन लंबाई बढ़ाई जाने के कारण बड़ा केबिन और बड़ा बूटस्पेस मिल सकता है।

जानिए इस प्यारी SUV के इंजन के बारे में (Know about the engine of this lovely SUV)
रिपोर्ट्स के अनुसार, नेक्सन से अलग लुक देने के लिए इसमें नई स्टाइलिंग और कूप-ईश रूफलाइन दी जा सकती है. Tata Nexon Coupe/Blackbird एक्सटीरियर में नए डिज़ाइन का फ्रंट और रियर मिलने की उम्मीद है. इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इंजन नेक्सन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से एडवांस होगा. इसे लगभग 160 hp पावर जनरेट करने के लिए ट्यून किया जाएगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में एमटी और एटी शामिल हो सकते हैं. इसकी कीमत 11 लाख रुपये के करीब से शुरू हो सकती है।
देखिये Tata Blackbird के एडिशनल फीचर्स (Check out the additional features of Tata Blackbird)

बाजार में आने से पहले ही इस एसयूवी का नाम लोगों के जेहन में बस चुका है, इस SUV की कई रेंडरिंग तस्वीरें भी इंटरनेट पर धूम रही हैं. लेकिन एक सच ये भी है कि कंपनी ने अब तक इसके बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. टाटा ब्लैकबर्ड को लेकर मीडिया में कई अलग-अलग रिपोर्ट हैं और इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी में LED हेडलाइट, पतला फ्रंट ग्रिल, उंचा बोनट और प्लास्टिक बॉडी क्लेडिंग को शामिल किया जाएगा।
जानिए इसकी कीमत के बारे में (Know about its price)
इस समय नेक्सॉन की कीमत 7.70 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं हेरियर की शुरुआती कीमत 14.80 लाख रुपये है. दोनों मॉडलों के प्राइस के बीच एक बड़ा अंतर है और संभवत: ब्लैकबर्ड को इसी प्राइस के बीच में कहीं लॉन्च किया जाए. बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, किया सेल्टॉस और स्कोडा कुशाक जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. उम्मीद की जा रही है कि, जनवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान इस एसयूवी से जुड़ी कोई अच्छी ख़बर सामने आए।