अब आ गयी है इलेक्ट्रिक कारो पर कहर बरपाने Tata Tiago EV 1 दिन में 10 हजार से ज्यादा गाड़िया बुक

0
357
Tata Tiago EV

अब आ गयी है इलेक्ट्रिक कारो पर कहर बरपाने Tata Tiago EV 1 दिन में 10 हजार से ज्यादा गाड़िया बुक टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Tiago EV को पिछले महीने (28 सितंबर) लॉन्च किया था। हालांकि, तब कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू नहीं की थी। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। इसे ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है, जहां इसने 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।

अब आ गयी है इलेक्ट्रिक कारो पर कहर बरपाने Tata Tiago EV 1 दिन में 10 हजार से ज्यादा गाड़िया बुक

tata tiago electric walkaround featured

 टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Tiago EV को पिछले महीने (28 सितंबर) लॉन्च किया था। हालांकि, तब कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू नहीं की थी। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है, जहां इसने 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।

अब आ गयी है इलेक्ट्रिक कारो पर कहर बरपाने Tata Tiago EV 1 दिन में 10 हजार से ज्यादा गाड़िया बुक

image 344

24 घंटे में बुक हो गए 10000 मॉडल

Tata Tiago EV की भारी मांग को इस तरह समझा जा सकता है कि महज 24 घंटे के अंदर इसे 10,000 बुकिंग मिल गई। कंपनी ने इसकी बुकिंग 10 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे शुरू किया था। इसके कुछ ही समय के भीतर इसे 10,000 ग्राहकों ने बुक कर लिया।

अब आ गयी है इलेक्ट्रिक कारो पर कहर बरपाने Tata Tiago EV 1 दिन में 10 हजार से ज्यादा गाड़िया बुक

image 345

कब शुरू होगी डिलीवरी?

टाटा मोटर्स इसकी अगले साल जनवरी महीने से डिलीवरी शुरू करेगी।

यह भी पढ़े : Splendor Plus Self सिर्फ 25 हजार रूपए से भी कम में ख़रीदे ये 80 का माइलेज देने वाली बाइक

कितने कलर में आती है?

भारतीय बाजार में Tata Tiago EV कुल 5 कलर ऑप्शन में आती है।

कितने वैरिएंट्स में आती है?

यह इलेक्ट्रिक कार कुल 7 वैरिएंट्स में आती है। इनमें XE, XT, XT, XZ+, XZ+ Tech Lux, XZ+ और XZ+ Tech Lux शामिल हैं।

अब आ गयी है इलेक्ट्रिक कारो पर कहर बरपाने Tata Tiago EV 1 दिन में 10 हजार से ज्यादा गाड़िया बुक

image 346

कितनी बैटरी के साथ आती है?

यह दो बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें ग्राहकों को 19.2 kWh बैटरी पैक या फिर इससे बड़े 24 kWh बैटरी पैक चुनने का विकल्प मिलता है। दोनों ही बैटरी IP67 सर्टिफाइड हैं, जिन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है।

फुल चार्ज पर कितना किलोमीटर चलेगी?

19.2 kWh बैटरी पैक24 kWh बैटरी पैक
250 किलोमीटर315 किलोमीटर

अब आ गयी है इलेक्ट्रिक कारो पर कहर बरपाने Tata Tiago EV 1 दिन में 10 हजार से ज्यादा गाड़िया बुक

image 347

कितना पावरफुल है कार का मोटर?

इसका 19.2 kWh बैटरी पैक 45 kW मोटर से पेयर्ड है, जिसमें 105 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। वहीं, इसका 24 kWh बैटरी पैक 55 kW मोटर से पेयर्ड है, जिसमें 114 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा।

चार्जिंग में कितना समय लगता है?

19.2 kWh बैटरी पैक24 kWh बैटरी पैक
15A प्लग प्वाइंट6.9 घंटे8.7 घंटे
3.3 kW होम चार्जर5.1 घंटे6.4 घंटे
7.2kW AC फास्ट चार्जर2.6 घंटे3.6 घंटे
DC फास्ट चार्जर57 मिनट57 मिनट

डायमेंशन और स्टोरेज

इसकी लंबाई 3769 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर और ऊंचाई 1536 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है। इसमें 240 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।