Friday, March 31, 2023

नया साल नया धमाल Tata Sumo के धांसू वेरिएंट की वापसी, चीते की रफ़्तार और बेहतरीन फीचर्स से Scorpio और Fortuner को देगी धोबी पछाड़

नया साल नया धमाल Tata Sumo के धांसू वेरिएंट की वापसी, चीते की रफ़्तार और बेहतरीन फीचर्स से Scorpio और Fortuner को देगी धोबी पछाड़, भारत की भरोसेमंद गाड़ी निर्माता कंपनी टाटा जल्द ही अपना नया गाड़ी लांच करने जा रही है जो लोगों के बजट में और परिवार के लिए भरपूर स्पेस के साथ मार्केट में दोबारा आ रही है. हाल ही में लांच हुए महिंद्रा के नए स्कॉर्पियो और बोलेरो को यह नई गाड़ी टक्कर देगी. लेकिन दाम उन सब से कम होगा।

2936 cc के दमदार इंजन के साथ BS4 पर अपग्रेड (Upgraded to BS4 with powerful 2936 cc engine)

मात्र 5.45 लाख रुपए से शुरू होने वाला यह टाटा सुमो लंबे समय तक भारतीय मार्केट में छाया रहा. पावरफुल 2936 सीसी के डीजल इंजन के साथ-साथ लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाला यह गाड़ी सबके पसंद का था. गाड़ियों के लिए बदल रहे दिन प्रतिदिन के नए नियम के अनुसार गाड़ी BS4 तक आई उसके बाद के अपग्रेड में यह गाड़ी चलन से बाहर हो गई थी।

WhatsApp Image 2022 12 22 at 12.21.32 AM 1

नयी tata sumo के नए एडिशनल फीचर्स (New Additional Features of the New Tata Sumo)

टाटा मोटर्स अपने पुराने छोटे हाथी को दोबारा से मार्केट में उतारने जा रहा है जो 7 सीटर गाड़ी होगी. नए गाड़ी का नया वर्जन काफी कॉम्पिटेटिव बनाया गया है ताकि अन्य गाड़ियों की तुलना में इसकी भी बिक्री तुलनात्मक रूप से की जा सके. गाड़ी में अत्याधुनिक फीचर के साथ साथ क्रूज कंट्रोल भी दिया हुआ है ताकि लंबी दूरी और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करते वक्त चालक को परेशानी कम हो. डिजिटल इंफ़ोटैनमेंट सिस्टम और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट भी मुहैया कराया गया हैं। इसी के साथ साथ नयी टाटा सूमो में कुछ एडिशनल भी जोड़े गए है जैसे- चाइल्ड सेफ्टी लॉक, की लेस स्टार्ट, डिजिटल यूएसबी सपोर्ट, s.m.s. अलर्ट, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ सपोर्ट, LCD कनेक्टिविटी, डुअल एयर बैग, पावरफुल ब्रेक आदि नए फ़ीचर्सो ने टाटा की सूमो को अब बना दिया है पहले से और भी मजबूत।

यह भी पढ़े:- india की सबसे लोकप्रिय गाड़ी Maruti Eeco, 7 सीटर वेरिएंट के साथ छुड़ाएगी Bolero और Ertiga पसीने  

WhatsApp Image 2022 12 22 at 12.21.32 AM

जानिए नयी टाटा sumo के दमदार माइलेज के बारे में (Know about the powerful mileage of the new Tata Sumo)

टाटा sumo का नया वर्जन बेहतरीन माइलेज सपोर्ट क्या जताता है जो अन्य गाड़ियों की तुलना में आपको अधिक माइलेज प्रदान करता है। Tata Sumo Car 16 KM/L का माइलेज देती है। साथ ही इसमें स्पोर्टी लुक के हिसाब से आपको अलग माइलेज वाले वेरिएंट मॉडल मिलते है जो देखने मे आकर्षक के साथ-साथ तगड़े माइलेज को भी सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़े:- Mahindra ने लॉन्च की नयी Mahindra Bolero, फिर अपने कातिल लुक और जबरदस्त फीचर्स से ग्राहकों के दिल पर करेगी राज

maxresdefault 32 2 768x432 2

जानिए कीमत और लॉन्चिंग के बारे में (Know about the price and launching)

टाटा मोटर्स की यह गाड़ी भी डीजल से चलेगी और इसकी कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए तक जाएगी. यह गाड़ी ऑन रोड सबसे सस्ती हिमाचल प्रदेश के सोलन में उपलब्ध होगी. यह गाड़ी 2023 के अगस्त से पहले कभी भी लांच होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular