चीते जैसी रफ़्तार के साथ Tata Sumo मार्केट में करेंगी वापसी, किलर लुक में मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स, देखे कीमत

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
चीते जैसी रफ़्तार के साथ Tata Sumo मार्केट में करेंगी वापसी, किलर लुक में मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स, देखे कीमत

चीते जैसी रफ़्तार के साथ Tata Sumo मार्केट में करेंगी वापसी, किलर लुक में मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स, देखे कीमत। भारतीय ऑटोसेकटर में Tata Motars अपनी शानदार गाड़ियों के लिए काफी मशहूर कंपनी बन चुकी है। जो आने वाले दिनों में अपने ग्राहकों के लिए और भी दमदार गाड़ियां पेश करने जा रही है। लोग Tata Motars पर आंख मूंदकर भरोसा करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में Tata Motars भी अपनी TATA SUMO का नया वेरिएंट बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नई Tata Sumo SUV अपने किलर लुक, दमदार इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ नजर आने वाली है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

यह भी पढ़े :- 30km माइलेज के साथ Maruti की धांसू कार, लक्ज़री लुक में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, मात्र इतनी सी कीमत में

Tata Sumo SUV किलर लुक

लुक की बात करें तो इस Tata Sumo कार का फ्रंट लुक काफी बोल्ड है। इसमें बड़ी ग्रिल, आफ्टरमार्केट हेडलैंप और फॉग स्ट्रिप्स हैं। साइड प्रोफाइल में स्पोर्टी लुक है। इसमें बड़े साइड वाले स्कूटर और 18 inch के अलॉय व्हील हैं। रिजर्व लुक भी काफी आकर्षक है. पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन का टेललैंप और बड़ा टेलगेट है, टेललाइट्स के साथ बंपर भी है। जो इसके लुक को और भी आकर्षक बना देंगे।

यह भी पढ़े :- iPhone की वाट लगा देंगा OnePlus का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ 100W फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट, देखे कीमत

Tata Sumo SUV अपग्रेडेड फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Tata Sumo एसयूवी में आपको क्रूज़ कंट्रोल के साथ कई Tata Sumo एसयूवी में क्रूज़ कंट्रोल, ADAS, सनरूफ, bluetooth connectivity, बड़ी स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, हैंड्स-फ्री मोबाइल फोन रिसेप्शन, AC, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे काफी अपग्रेडेड फीचर्स शामिल किये जायेंगे।

http://betulsamachar.com/toyota-raize-suv-2/

Tata Sumo SUV शक्तिशाली इंजन

इंजन परफॉरमेंस के बारे में बताया जाये तो New Tata Sumo SUV इंजन के तौर पर आपको 2.0 लीटर का इंजन मिल सकता है, जो 176 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल सकता है।

Tata Sumo SUV की अनुमानित कीमत

नई Tata Sumo SUV की कीमत की अगर बात करे तो रिपोर्ट के अनुसार इस कार की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये तक की कीमत पर बाजार में पेश कर सकती है। आपको बता दें कि अभी तक कंपनी की ओर से नई Tata Sumo SUV की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)