Thursday, March 23, 2023

Tata Safari ने धांसू वेरिएंट और कातिल लुक से उठाया पर्दा इसके एडवांस फीचर्स ने Fortuner को भी दी मात

Tata Motors ने कई बेहतरीन गाड़ियां को भारतीय बाजार लांच किया हैं। टाटा मोटर को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। टाटा कंपनी की ऐसी शानदार कार को बाजार में लांच किया। Tata Safari कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है। टाटा सफारी (Tata Safari) को मार्केट में बेहद पसंद किया जाता है।

टाटा सफारी स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स (Tata Safari Stylish Look and Great Features)

tata safari adventure persona front quarter right 62d2

Tata Motors ने Safari में ऑफ्टर-इंपैक्ट ब्रैकिंग, ड्राइवर डोज-ऑफ अलर्ट और पैनिक ब्रैक अलर्ट. XZ+ वेरिएंट्स के चारों पहियों में डिस्क ब्रैक, पार्किंग ब्रैक और वायरलेस चार्जर जैसी खूबियां देखने को मिलती है। इसके अलावा टाटा सफारी (Tata Safari) में iRA कनेक्टेड को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है जिसके बाद स्मार्टवॉच ऐप कनेक्टिविटी, मंथली हेल्थ रिपोर्ट, ड्राइवर एनालिटिक्स जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़िए Maruti Suzuki की जबरदस्त माइलेज वाली कार ने उड़ाया गर्दा बेहद धांसू फीचर्स के साथ जाने कीमत

टाटा सफारी का दमदार इंजन (Powerful engine of Tata Safari)

inside new tata safari

टाटा सफारी (Tata Safari) में 2.0 लीटर टर्बो डीजल क्रायोटेक इंजन देखने को मिलता है। टाटा सफारी एसयूवी को 170 पीएस और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। टाटा मोटर के इंजन को छह स्पीड मैनुअल और छह स्पीड ट्रांसमिशन स्पोर्ट के साथ आता है। टाटा मोटर्स की ये धाकड़ सफारी कार एक बेस्ट ऑप्शन के साथ इसे खरीद सकते है। इस कार को खरीदने के लिए कुछ ज्यादा रुपए खर्च करना पड़ सकता है।

टाटा सफारी की कीमत (Tata Safari Price)

Tata Safari GTS Concept Rear

Tata Safari कार की कीमत 9 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक बढ़ा दी गई है। टाटा कंपनी की इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 15.45 लाख रुपए हो गई है। टाटा सफारी (Tata Safari) के टॉप मॉडल की कीमत 23.66 लाख रुपए तक हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular