Swift का बोल बाला खत्म कर देंगी नई TATA Punch, जाने पॉवरफुल इंजन के साथ में जबरदस्त इंटीरियर…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Swift का बोल बाला खत्म कर देंगी नई TATA Punch, जाने पॉवरफुल इंजन के साथ में जबरदस्त इंटीरियर, देश की जानी मानी कंपनी TATA अपनी गाड़ियों पर इन दिनों शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है. अगर आप भी अपने लिए या परिवार के लिए कोई अच्छी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए खुशखबरी हो सकती है. तो चलिए आज हम आपको TATA Punch पर मिल रहे ऑफर की जानकारी देते हैं. सबसे पहले नीचे कार की जानकारी पढ़ लीजिए.

यह भी पढ़े : – Maruti Ertiga का गेम ओवर करने जल्द दस्कत देंगी 7 सीटर Toyota Urban Cruiser Hyryder, जाने क्या होगा खास…

TATA Punch का पावरफुल इंजन

TATA Punch में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो इस कॉम्पैक्ट SUV को काफी अच्छा पावर देता है. ये इंजन कागजों पर 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क देता है. इसमें मिलने वाला 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कार की परफॉर्मेंस को बनाए रखता है. वहीं CNG वेरिएंट में ये इंजन 73.5 PS की पावर के साथ 103 Nm का टॉर्क देता है और इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है.

यह भी पढ़े : – भारतीय मार्केट में होना खेला जमाने जल्द दस्तक देंगा Xiaomi 14 Civi, जाने क्या होगी खासियत…

TATA Punch का जबरदस्त इंटीरियर फीचर्स

TATA Punch में आपको फीचर्स के तौर पर 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले with कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है. साथ ही 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है. गाड़ी में ऑटोमैटिक AC, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है.

TATA Punch के सेफ्टी फीचर्स

TATA की गाड़ियां हमेशा सेफ्टी के मामले में आगे रहती हैं, Punch में भी आपको डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS with EBD, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और isofix एंकर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

TATA Punch का 28 km की शानदार माइलेज

TATA Punch माइलेज के मामले में भी काफी बेहतरीन है और किफायती भी है. ये कार आपको रोड पर पेट्रोल ट्रांसमिशन में 20 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वेरिएंट में 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. आपको ये कार 7 कलर ऑप्शन में मिलती है.