Saturday, September 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलTata Nexon का काली नागिन के माफिक लुक हुआ लॉन्च, कम कीमत...

Tata Nexon का काली नागिन के माफिक लुक हुआ लॉन्च, कम कीमत में बमबाट फीचर्स के साथ माइलेज भी ताबड़तोड़

Tata Nexon का काली नागिन के माफिक लुक हुआ लॉन्च, कम कीमत में बमबाट फीचर्स के साथ माइलेज भी ताबड़तोड़, भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल TATA Nexon SUV का मार्केट में नया ब्लैक एडिशन लॉन्च हो चुका है जिसे देखने के लिए ग्राहक काफी एक्टिव देख रहे हैं। TATA Nexon SUV पहले भी मार्केट में अलग-अलग कलर वैरीअंट में लॉन्च होते हुए अपने ग्राहकों को आकर्षित करने में लगी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी एक बार फिर अपनी इस कार में नए अपडेट फीचर्स के साथ बाजारों में उतर चुकी हैं। TATA Nexon SUV की कीमत और माइलेज के बारे में भी हाल फिलहाल में बहुत सारी जानकारी सामने आई है जिसके बारे में हम आपको इस खबर में जानकारी साझा करेंगे।

TATA Nexon SUV की कीमत

TATA Nexon SUV का ब्लैक एडिशन अब मार्केट में आधिकारिक तौर पर शोरूम में उपलब्ध हो चुका है। जहां हाल फिलहाल में मिली जानकारी के मुताबिक इसकी भारतीय बाजारों में कीमत लगभग 6.98 लाख रुपए से शुरू होती है जो इस कार को बाजार में उपलब्ध अन्य आकर्षक डिजाइन वाली कारों की तुलना में काफी बेहतर विकल्प बनाए हुए हैं। TATA Nexon SUV अपने नए डिजाइन को लेकर पहले भी भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल रही है।

यह भी पढ़े:- Punch और Fronx की होशियारी निकाल देगा XUV100 का चार्मिंग लुक, बवाल फीचर्स के साथ इंजन भी अधिक शक्तिशाली

TATA Nexon SUV की कीमतों में बढ़ोत्तरी

हाल ही में मिल रही जानकारी के मुताबिक टाटा कंपनी ने अपने नए सेगमेंट वाली TATA Nexon SUV की कीमतों में लगभग ₹20000 की बढ़ोतरी की है जो इस कार को बाजारों में उन ग्राहकों के लिए थोड़ा अधिक बढ़ोतरी वाला विकल्प बना रहे हैं जो हाल फिलहाल में कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं।

यह भी पढ़े:- Hyundai Creta का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च, एडवांस फीचर्स से होगी भरपूर, लुक भी होगा एकदम कर्रा

TATA Nexon SUV कलर वेरिएंट

TATA Nexon SUV कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक नया स्टीयरिंग व्हील है जिसमें प्रीमियम दिखने वाले मल्टीमीडिया और क्रूज़ कंट्रोल बटन के साथ एक छोटा हॉर्न पैड है। इसके स्टीयरिंग व्हील के पीछे अपडेटेड सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। TATA Nexon SUV छह रंग विकल्पों में उपलब्ध है जिसमें फोलिएज ग्रीन, फ्लेम रेड, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे, कैलगरी व्हाइट और एटलस ब्लैक शामिल हैं।

RELATED ARTICLES