Tata Nano का क्यूट लुक करेगा Swift की बत्ती गुल, शानदार लुक और अच्छी रेंज देख हर कोई बोलेगा ‘छोटी पिन्नोरी कार’, टाटा नैनो देश की सबसे कम कीमत वाली 5 सीटर कार है जिसे लखटकिया के नाम से भी पुकारा जाता है। ऑटोसेक्टर में Tata बहुत जल्द ही अपनी नई कार Tata Nano को पेश करने वाली है। इस कार को बड़े अपडेट के साथ मार्केट में पेश करने वाली है।
Tata Nano के नए वेरिएंट में मिलने वाली Expected रेंज के बारे में
हम आपको बता दे की यह कार आपको इलेक्ट्रिक अवतार में भी नजर आ सकती है। यह कार दमदार रेंज के साथ मार्केट में एंट्री करेंगी। इस कार में आपको कई नए फीचर्स देखने मिलने वाले है। Tata Nano में आपको दमदार रेंज देखने मिलने वाली है। Tata Nano को एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 150 से 200 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।
Tata Nano के नए वेरिएंट में मिलने वाले Expected मोड्स के बारे में
इस रेंज के साथ 65 से 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस कार में तीन ड्राइव मोड भी दे सकती है जिसमें पहला मोड ईको, दूसरा नॉर्मल और तीसरा स्पोर्ट्स हो सकता है। साथ ही इस कार में आपको कई नए फीचर्स भी देखने मिलने वाले है।
Tata Nano का क्यूट लुक करेगा Swift की बत्ती गुल, शानदार लुक और अच्छी रेंज देख हर कोई बोलेगा ‘छोटी पिन्नोरी कार’
Tata Nano में मिलने वाले अच्छे Expected फीचर्स के बारे में
मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आ रही है ये कार ,नई Tata Nano में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक कार एयरबैग, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग सिस्टम समेत कई नए दमदार फीचर्स आपको देखने मिल सकते है।
यह भी पढ़े:- Creta और Brezza के लिये काल बनेगा XUV 300 का लक्ज़री लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन और कीमत भी सस्ती
Tata Nano के नए वेरिएंट की Expected कीमत के बारे में
रतन टाटा की नन्ही परी Tata Nano आ रही नए किलर अवतार में, Tata Nano की मार्केट में कब एंट्री होंगी इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है की Tata Nano की बहुत जल्द ही मार्केट में एंट्री होने वाली है। इस कार की कीमत 5 लाख के आस पास हो सकती है। इस कार का मुकाबला MG Comet से होने वाला है। हालांकि Tata Nano MG Comet से काफी शानदार होंगी।