Friday, June 9, 2023
HomeऑटोमोबाइलAuto सेक्टर में तहलका मचाने आ रही Tata Nano Ev, 300 Km...

Auto सेक्टर में तहलका मचाने आ रही Tata Nano Ev, 300 Km की शानदार रेंज से करेगी MG Comet की छुट्टी

Auto सेक्टर में तहलका मचाने आ रही Tata Nano Ev, 300 Km की शानदार रेंज से करेगी MG Comet की छुट्टी, ऑटो बाजार में नयी गाड़ियों को हमेशा तमाम खासियत के साथ पेश किया जाता है. लोगों की यादों में उनकी पुरानी गाड़ियां, चाहे वो टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर सभी की यादें अभी भी जिंदा हैं. एक तरफ हर वाहन निर्माता कंपनी गाड़ियों को आकर्षक और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश करती हैं. वहीं दूसरी तरफ वह उसकी अच्छी खासी कीमत भी वसूलती हैं इसके अलावा पेट्रोल के ऊंचे दामों के चलते बजट में एक कार खरीदना भी कम मुश्किल काम नहीं है।

लेकिन अब जब टाटा ने इसे पेश करने का फैसला कर लिया, तब आपको इसकी कीमत के बारे में चिंता करने की जरुरत नही है. अभी ये देखना होगा कि, इसकी कीमत क्या होगी. इसके बाद भी ग्राहक इसे खरीदने की प्लानिंग करने लगेंगे. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए जब लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई-नई गाड़ियों को पेश कर ग्राहकों को अपनी और खींचने की कोशिश में लगी हुई हैं. तभी टाटा ने ये खबर देकर सभी को चौंका दिया कि, टाटा जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के जरिये फिर से कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रही है. क्या आपको पता है, टाटा की आने वाली इस कार में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है. आगे हम इसकी जानकारी दे रहे हैं।

maxresdefault 2023 05 26T130004.549

यह भी पढ़े:- XUV 700 को करारी टक्कर देने Toyota पेश कर रही नई ब्लॉकबस्टर SUV, लुक और फीचर्स देख मार्केट में मच जायेगा तहलका, इंजन भी…

सिंगल चार्ज में Tata Nano Ev तय करेगी 300 Km का सफर

देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा अपनी इस आने वाली इलेक्ट्रिक कार में अच्छा पावर ट्रेन दे सकती है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक नैनो में 72V का पावर पैक दे सकती है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड की बात करें तो, 60-70 किलोमीटर/घंटा तक की देखने को मिल सकती है. अगर इसके ड्राइविंग रेंज की बात करें तो, फुल चार्ज पर लगभग 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हो सकती है।

maxresdefault 2023 05 26T130035.552

यह भी पढ़े:- Fortuner का मार्केट डाउन करने आ रही Nissan X-Trail, लुक और फीचर्स के मामले नहीं कोई लाइन में

जानिए इस Electric कार की कीमत और दूसरी कार से मुकाबले के बारे में

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और लॉन्चिंग के लिए टाटा की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपनी इस किफायती इलेक्ट्रिक कार को 5 लाख रुपये तक की कीमत में पेश कर सकती है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इसे एक अफवाह बता रहा हैं। अगर टाटा नैनो इलेक्ट्रिक पेश होती है, तो इसका मुकाबला हाल ही में पेश की गयी एमजी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट से होगा।

RELATED ARTICLES