Ligier Myli Electric Car: ऑटो सेक्टर के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक और इलेक्ट्रिक कार की एंट्री होने जा रही है। इसका नाम Ligier Myli Electric Car है। यह इलेक्ट्रिक कार जल्द ही मार्केट में उतारी जाएगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। यह एक छोटी कार है। जैसे MG Comet EV और टाटा की TATA Nano हैं।
अभी उसे यूरोपीय मार्केट में पेश किया गया है। यहां पर इसे Good, Ideal, Epic and Rebel जैसे चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2960 मिमी है। यानी ये टाटा नैनो से भी छोटी है।
Ligier Myli Electric Car Battery and Range
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक पैक 4.14 kWh, 8.28 kWh और 12.42 kWh के बैटरी पैक ऑप्शन दिए हैं। इसमें अलग अलग बैटरी पैक के साथ अलग- अलग रेंज मिलेगी। जैसे- सिंगल चार्ज पर क्रमशः 63 किलोमीटर, 123 किलोमीटर और 192 किलोमीटर रेंज मिलेगी।
यह भी पढ़े:- मार्केट में लॉंच हुई सबसे सस्ती Honda की Scooter, लुक देख बूढ़े भी दे बैठेंगे दिल
Ligier Myli Electric Car Features
फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, वेन्टीलेटेड सीट्स, 8 इंच का इन्फोंमेंट सिस्टम, डिज़िटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री और क्रैश गार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं एबीएस (ABS) ईबीडी, लेन कंट्रोल सिस्टम और ड्यूल एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Ligier Myli Electric Car
बता दें कि यह इलेक्ट्रिक कार साल 2024 तक लॉन्च की जा सकती है। माना जा रहा है कि इसका मुकाबला MG Comet EV और टाटा की अपकमिंग कार TATA Nano जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा। वहीं यह इलेक्ट्रिक कार दिखने में काफी आकर्षक है।