टाटा लांच करने जा रही है नई कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon Facelift Model 2023, आते ही अपने किलर लुक और डिजाइन के साथ बनेगी Creta का काल जैसा की आपको बता दे की टाटा ने नेक्सॉन मॉडल लॉन्च किया था उसकी भी मार्किट में अछि सेल रही पर इस बार टाटा ने Nexon Facelift Model लॉन्च करने की तयारी में है यह जल्द ही मार्किट में दस्तक दे सकती है Tata Nexon कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है. अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.
आते ही अपने किलर लुक और डिजाइन के साथ बनेगी Creta का काल
यह भी पढ़े : TVS Apache RTR 200 और Pulsar NS 200 को खटिया खड़ी बिस्तर गोल करने आ रही है अब हीरो की Splendor 200
नया वैरिएंट Tata Nexon Facelift Model 2023 लांच
टाटा लांच करने जा रही है नई कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon Facelift Model 2023, आते ही अपने किलर लुक और डिजाइन के साथ बनेगी Creta का काल अभी फ़िलहाल Tata Nexon को लोगो का काफी ज्यादा प्यार मिला है। जल्द ही इसका नया वैरिएंट Tata Nexon Facelift Model 2023 लांच करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में यह SUV टेस्टिंग के दौरान नजर आयी है। सूत्रों के मुताबिक यह एक बेहद ख़ास और शानदार SUV होने वाली है। सूत्रों के अनुसार आने वाले कुछ महीनो में इसे लांच कर सकती है।
नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में
Tata Nexon Facelift Model नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को बिल्कुल फ्रैश एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलने की उम्मीद है. संभव है कि कंपनी इसके इंटीरियर में कुछ नए फीचर्स और तकनीक को शामिल करे. अपने सेग्मेंट में Tata Nexon बेहतर प्रदर्शन कर रही है, और हर महीने कंपनी इसके 10 हजार यूनिट्स से ज्यादा कारों की बिक्री कर रही है. बीते फरवरी महीने में कंपनी ने इसके 13,914 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं पिछले साल के फरवरी महीने में इस SUV के कुल 12,259 यूनिट्स बेचे गएं थें.
Tata Nexon Facelift Model 2023 लुक और डिज़ाइन

आइये जानते है Tata Nexon Facelift Model 2023 के लुक और डिज़ाइन की इसके फ्रंट में ग्रिल को ट्विन-पार्ट डिज़ाइन दिया गया है जो निचले आधे हिस्से में डायमंड-शेप इंसर्ट से सजाया गया है. दोनों हेडलैंप को जोड़ने वाली ग्रिल के ठीक ऊपर एक पूरी-चौड़ाई वाली एलईडी लाइट दी जा सकती है. Tata Nexon फेसलिफ्ट की ख़ास बात ये होगी कि इसका फ्रंट स्टाइलिंग ज्यादा फ्लैटर नोज और नए डिजाइन वाले हेडलैम्प के साथ और भी ज्यादा बेहतर नज़र आएगा. इसके अलावा इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं.
Tata Nexon Facelift Model 2023 के फीचर्स
आइये जानते है Tata Nexon Facelift Model 2023 के फीचर्स की तो इसमें नए 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन दिया जा सकता है, जो कि इससे पहले हैरियर और सफारी एसयूवी में देखने को मिला था. नए इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के अलावा कंपनी इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल कर सकती है. जिसमें बड़ा सनरूफ, कूल्ड सीट्स और 360-डिग्री कैमरा इत्यादि दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि नई Nexon में कंपनी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल कर सकती है.
टाटा लांच करने जा रही है नई कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon Facelift Model 2023, आते ही अपने किलर लुक और डिजाइन के साथ बनेगी Creta का काल
Tata Nexon Facelift Model 2023 के इंजन
आइये जानते है Tata Nexon Facelift Model 2023 के इंजन की तो इसमें नई नेक्सॉन में कंपनी अपडेटेड इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि नए RDE नॉर्म्स और बीएस6 फेज-टू नियमों के अनुसार अपडेट की गई होगी. इसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि Curvv कॉन्सेप्ट में प्रदर्शित किया गया था. ये इंजन 125Hp की पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मौजूदा नेक्सॉन का इंजन 120Hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा ये एसयूवी 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उतारी जाएगी.