New Tata Blackbird SUV : Tata की नई मिड साइज Blackbird SUV आ रही मॉडर्न लुक और लग्जरी फीचर्स में, बेहतरीन माइलेज से Creta का करेंगी सूपड़ा साफ। टाटा मोटर्स एक नई एसयूवी लांच करने जा रही है। जो बाजार में हुंडई क्रेटा सहित सी-सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए तैयार है। इसका नाम ब्लैकबर्ड बताया जा रहा है। नई टाटा ब्लेक बर्ड में नए स्मार्ट फीचर्स के साथ दमदार माइलेज दिया गया है।
नई टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले सिस्टम दिया गया है

नई टाटा blackbird एसयूवी में नया शानदार इंटीरियर देखने को मिल जाता है। टाटा blackbird में ऑल-ब्लैक थीम के अंतर्गत इस तीन रो SUV के एक्सजैड और एक्सजैड प्लस वेरिएंट्स को संभावित रूप से डार्क एडिशन दिया गया है। इसके साथ ही खूब सारे फीचर्स दिए जा सकते है। नई काली चिड़िया में 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 7.0-इंच पार्ट डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, पैनरमिक और लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी में टेपरिंग रूफलाइन जैसे दिए गए है

टाटा की नई काली चिड़िया में टेपरिंग रूफलाइन दी गई है। जो रियर सीट हेडरूम कम हो सकता है। यह काफी फीचर लोडेड देखने को मिल जाती है। इस टाटा blackbird में वेंटिलेटेड सीटें, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंटरनेट, वाईफाई कनेक्टिविटी, 7 एयरबैग, 8 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, और लेटेस्ट लेवल 2 ADAS सिस्टम देखने को मिल जाता है। टाटा की blackbird में नए एडवांस फीचर्स दिए जा सकते है।
नई टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी में मजबूत और पॉवरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है

टाटा Blackbird एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 140 bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल भी दिया जा सकता है, जो इससे पहले हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में भी ऑफर किया गया है। यह इंजन 160 bhp पावर जनरेट के सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही टाटा ब्लैकबर्ड में डीजल ऑप्शन के लिए इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। टाटा की नई काली चिड़िया में शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है।