Tata की धुरंदर कार Nexon Facelift बनायेगी Brezza और Creta के बादशाहत की चटनी, लुक और इंजन पावर में जोरदार, भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी पॉपुलर और सबसे अधिक बिकने वाली एक्सयूवी नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन ‘Tata New Nexon 2023 Facelift’ एडिशन से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इसे और अधिक आकर्षक लुक में पेश किया है और इसके एक्सटीरियर और इनटिरियर में काफी बदलाव किए हैं, जिसकी लॉन्चिंग 14 सितंबर को हो रही है और बुकिंग शुरू हो चुकी है।
न्यू नेक्सन फेसलिफ्ट से टाटा को उम्मीद है कि पहले की ही तरह यह एडिशन भी और भारतियों का पसंदीदा रहेगा। साथ ही यह और अधिक सफल कार होगी। आइये जानते हैं कि नए नेक्सन में क्या क्या बदलाव किए गए हैं।
Tata की धुरंदर कार Nexon Facelift बनायेगी Brezza और Creta के बादशाहत की चटनी, लुक और इंजन पावर में जोरदार

Tata New Nexon 2023 Facelift में मिलेंगा दमदार शक्तिशाली इंजन
नई नेक्सन फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (118bhp) होगा, जो 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ होगा. वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp) ऑप्शन भी होग, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ होगा।

Tata New Nexon 2023 Facelift सेफ्टी के मामले निकली लल्लनटॉप
टाटा नेक्सन सेफ्टी के मामले में NCAP में 5 स्टार रेटिंग कार है। यानि यह भारत कि सबसे सुरक्षित SUV है। नए एडिशन ‘Tata New Nexon 2023 Facelift’ में कंपनी ने एक नया और आकर्षक डैशबोर्ड लगाया है। लेवलिंग डिज़ाइन की गई है। डैशबोर्ड की केबिन की चौड़ाई को बढ़ाकर इस नए एडिशन को और अधिक प्रीमियम बनाया गया है।
Tata की धुरंदर कार Nexon Facelift बनायेगी Brezza और Creta के बादशाहत की चटनी, लुक और इंजन पावर में जोरदार

यह भी पढ़े:- Fortuner का टंटा खत्म करने आ रही Nissan X-Trail, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे स्मार्ट डिजिटल
नई Tata New Nexon 2023 Facelift में मिलने वाले फीचर्स
इसका फ्रंट सेक्शन ज्यादा स्लीक बनाया गया है. इसमें नए डिज़ाइन के डीआरएल और हेडलाइट्स हैं. रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बम्पर है. व्हील डिज़ाइन नया है. नए टेल लैंप्स हैं, जो कनेक्टेड हैं. केबिन में बड़े बदलाव हैं. नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-ऑपरेटेड एफएटीसी पैनल, वायरलेस चार्जिंग, जेबीएल स्पीकर, हाइट-एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, रियर एसी वेंट, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल सीट 3-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ऑटो-डिमिंग रियरव्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलेंगे।