Friday, March 31, 2023

Tata अब इलेक्ट्रिक Punch की तैयारी में, नये साल 2023 में होगी Auto सेक्टर में जबरदस्त एंट्री, देखिये फीचर्स, रेंज और कीमत

Tata Punch Electric: Tata अब इलेक्ट्रिक Punch की तैयारी में, नये साल 2023 में होगी Auto सेक्टर में जबरदस्त एंट्री, देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) इस समय देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली EV निर्माता है। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक यात्रा की शुरुआत Nexon EV (नेक्सन ईवी) के लॉन्च के साथ की थी। जिसके बाद टिगोर और टियागो के इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किए गए।

अब टाटा मोटर्स अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक SUV पेश करने की तैयारी कर रही है। Punch SUV देश में टाटा मोटर्स का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। अगले साल इसे इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की तैयारी है। नई Tata Punch EV की भारत में अगले साल बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। 

जानिए इसके लुक और डिजाइन के बारे में (Know about its look and design)

लुक और डिजाइन की बात करें तो, यह उम्मीद की जा सकती है कि Punch EV अपने ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) मॉडल के जैसी होगी। हालांकि, इसे इलेक्ट्रिक कार का एक खास लुक देन के लिए इसमें कुछ बारीक बदलाव हो सकते हैं। Punch EV कंपनी के EV पोर्टफोलियो में Tiago और Nexon के बीच पोजिशन की जाएगी। इसके अलावा, इसके पेट्रोल वर्जन की तुलना में इसमें ज्यादा फीचर्स मिलने की उम्मीद भी की जा सकती है। 

maxresdefault 2022 12 24T112009.146

यह भी पढ़े:- महिंद्रा की नयी Bolero अब Sunroof के साथ, कम खर्च में अच्छे फीचर्स के साथ अब सनरूफ भी, बनी ग्राहकों की पहली मनपसंद गाड़ी

जानिए Ev Punch की बैटरी पावर और रेंज के बारे में (Know about battery power and range of Ev Punch)

आने वाली Punch EV टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें 25 kWh का बैटरी पैक मिलने और एक बार चार्ज करने पर लगभग 250 से 300 किमी की ड्राइविंग रेंज की पेशकश करने की उम्मीद है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। 

maxresdefault 2022 12 24T111934.625

यह भी पढ़े:- Auto Sector पर राज करने TATA की काली चिड़िया ने भरी उड़ान, शानदार लुक और धांसू फीचर्स से बड़ा रही मार्केट का पारा

जानिए new Electric Punch की कीमत और दूसरी गाड़ियों से टक्कर के बारे में (Know about the price of new Electric Punch and its competition with other vehicles)

ऑल-न्यू Tata Punch EV की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है। लॉन्च के बाद यह देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है। Punch EV का भारतीय बाजार में किसी से भी सीधा मुकाबला नहीं होगा। लेकिन यह कुछ हद तक Nexon EV और XUV400 को टक्कर देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular