Mahindra XUV700 6 Seater Car: Tata-Hyundai के होश उड़ाने Mahindra ने खेला बड़ा दांव! 6 सीटर कार से ऑटो मार्केट में मचाएगी भौकाल, देखें लिक तस्वीरें. देश की जानी पहचानी सबसे मशहूर चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी सबसे जबरदस्त और दमदार गाड़िया बनाने के लिए फेमस है। महिंद्रा अक्सर अपने ग्राहकों के लिए बहतरीन गाड़ियों को बाजार में उतार ते रहती है। कंपनी की पॉपुलर कार Mahindra XUV700 एसयूवी लॉन्च के बाद से ही काफी डिमांड में है. कंपनी ने इसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया था. इसके बाद देश की सबसे ज्यादा वेटिंग वाली कार बन गई थी. इसका सीधा मुकाबला Tata Safari, और MG Hector से होता है. कंपनी की यह एसयूवी अभी 5 और 7 सीटर वेरिएंट में आती है. लेकिन अब जल्द ही कंपनी इसे 6 सीटर वर्जन में लाने का प्लान कर रही है. हाल ही में इसे चेन्नई के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. यह 6 सीटर वेरिएंट आते ही मचाएगा भौकाल। टाटा सफारी और हेक्टर प्लस जैसे प्रतिद्वंद्वी पहले से 6 सीटर वाली कार ऑफर करते है।
XUV700 वर्तमान मॉडल पर ही आधारित होगी नई 6 सीटर SUV

मीडिया खबरों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी Mahindra XUV700 6 Seater Car को त्योहारी सीज़न के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. इसी केर साथ टाटा मोटर्स अपनी हैरियर और सफारी का फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लीक तस्वीरों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की यह 6 सीटर वाली XUV700 वर्तमान मॉडल पर ही आधारित होगी. यानी इसके बाहरी डिज़ाइन में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. केवल इसके इंटरनल सीटिंग व्यवस्था में आपको बदलाव नजर आता है.
Tata-Hyundai के होश उड़ाने Mahindra ने खेला बड़ा दांव! 6 सीटर कार से ऑटो मार्केट में मचाएगी भौकाल, देखें लिक तस्वीरें
आने वाली 6 सीटर SUV का दमदार इंजन और पॉवरट्रेन
आपको जानकरी के लिए बता दे की कंपनी अपने इस 6 सीटर मॉडल के इंजन और पावरट्रेन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. पावरट्रेन में 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन 197 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, 6MT, 6TC और 2.2L टर्बो डीजल इंजन 153/182 bhp की पावर , और 360/420 Nm का टॉर्क पैदा करता है, 6MT, 6TC) शामिल हैं. Mahindra XUV700 में टॉप-ट्रिम डीजल वेरिएंट के साथ AWD सेटअप भी है. बाकी वेरिएंट्स FWD हैं.
Tata-Hyundai के होश उड़ाने Mahindra ने खेला बड़ा दांव! 6 सीटर कार से ऑटो मार्केट में मचाएगी भौकाल, देखें लिक तस्वीरें
6-सीटर वेरिएंट के साथ मिलेंगे कुछ अपग्रेड फीचर

Mahindra XUV700 6-सीटर केवल Top-Spec Trims का हिस्सा हो सकता है. दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए 6-सीटर वेरिएंट के साथ कुछ फीचर अपग्रेड होने चाहिए जैसे एम्बिएंट डिस्प्ले. लेकिन आम तौर पर, फीचर लिस्ट वर्तमान वर्जन के समान ही होगी. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ADAS सुइट में लेन चेंज असिस्ट और अनुकूली क्रूज नियंत्रण, GNCAP द्वारा 5-स्टार क्रैश सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जायेगा हैं.