Tata Group कंपनी में 15,000 निवेश कर घर बैठे कमाए लाखो रुपये, जानिए कैसे करे आवेदन

0
2688
tata group

Tata Group: अगर आप भी कम लागत में घर बैठे ब‍िजनेस करने का ऑप्‍शन तलाश रहे हैं तो देश का नामी-ग‍िरामी टाटा ग्रुप (Tata Group) आपको यह मौका दे रहा है. जी हां, इसके ल‍िए आपको जुड़ना होगा टाटा ग्रुप की कंपनी 1mg से. आजकल के समय में हर घर-पर‍िवार में दवाओं की जरूरत बनी रहती है. इस बीच ऑनलाइन फार्मेसी का प्रचलन भी काफी बढ़ गया है. इस फील्‍ड में 1mg अग्रणी कंपनी बनी हुई है.

Tata Group देशभर में कर रहा है हेल्थ पार्टनर की तलाश

2016 10 25T000000Z 1687905800 S1AEUIXNPNAC RTRMADP 3 TATA SONS MANAGEMENTCHANGES
Tata Motors logos are seen at their flagship showroom before the announcement of their Q3 results in Mumbai February 14, 2013. REUTERS/Vivek Prakash/File Photo

टाटा ग्रुप की ई-फार्मेसी 1mg लोगों को अपने साथ जुड़ने का मौका दे रही है. इसके ल‍िए आप टाटा ग्रुप के ब‍िजनेस पार्टनर बनकर काम कर सकते हैं. इस प्रोग्राम को कंपनी ने 1mg Health Partner नाम द‍िया है. इसका उद्देश्‍य देश के लोगों की हेल्थ केयर को समझाना उचित सर्व‍िस मुहैया कराना है. इसके ल‍िए कंपनी की तरफ से देशभर में हेल्थ पार्टनर की तलाश की जा रही है. अब तक 600 से ज्‍यादा हेल्थ पार्टनर इस प्रोग्राम से जुड़ चुके हैं. आप भी जुड़कर हर महीने हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए शेयर बाजार में पोर्टफोलियो स्टॉक ने मार्केट मे दिया सबसे ज्यादा शानदार रिटर्न, निवेशको को किया मालामाल

टाटा ग्रुप कंपनी की हर डिलीवरी पर मिलेगा शानदार इंसेटिव

Untitled design 7 1 1 1 1280x720 1

हेल्थ पार्टनर बनने के बाद आपको हर डिलिवरी पर कंपनी की तरफ से इंसेंटिव द‍िया जाएगा. कंपनी से जुड़ने पर बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाना है, इसकी जानकारी आपको दी जाएगी. साथ ही मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी से जुड़े अपडेट भी द‍िये जाएंगे. 

जानिए क्या होता है हेल्थ पार्टनर का काम

1एमजी के हेल्थ पार्टनर का काम लीड जेनरेट करना है. हेल्थ पार्टनर लोगों को इस प्‍लेटफॉर्म से दवा मंगाने के ल‍िए जागरूक करेंगे. लोगों को यह बताना होगा क‍ि 1एमजी की तरफ से क‍िस प्रकार की सर्विस मुहैया कराई जाती हैं? इस बारे में भी लोगों को जानकारी देनी होगी. एक बार जुड़ने वाले कस्‍टमर को आपको बार-बार 1mg के ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर जाना लाना होगा.

टाटा ग्रुप में ऐसे कर सकते है आवेदन

bv acharya 3 1

हेल्थ पार्टनर बनने के इच्‍छुक लोग Tata 1mg की वेबसाइट पर जाए. यहां मांगी गई सभी जानकारी शेयर करें. प्रोफाइल शॉर्टलिस्ट होने पर आपको कंपनी की तरफ से कॉल आएगी. प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए 15000 रुपये की नॉन रिफंडेबल ऑन बोर्डिंग फीस देनी होगी. पूरी प्रक्रिया 7 द‍िन के अंदर पूरी हो जाएगी.

टाटा ग्रुप हेल्थ पार्टनर की इतनी होगी इनकम

वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यद‍ि कोई हेल्थ पार्टनर हर महीने 300 ऑर्डर प्राप्त करता है. प्रत्‍येक ऑर्डर की औसत वैल्‍यू यद‍ि 500 रुपये है तो कुल ऑर्डर डेढ़ लाख रुपये के हो गए. इस पर आपको हर महीने 7650 रुपये कमीशन के मिलेंगे. ज्यादा ऑर्डर पर कमाई बढ़ जाएगी.