Wednesday, March 22, 2023

TATA CNG CARS लॉन्च करने जा रही है अपनी एक और CNG Car जो बड़ा देगी WagonR-Celerio की मुश्किल

Tata New CNG Car : TATA CNG CARS कंपनी भारत में अपनी एक और सीएनजी गाड़ी लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी की टियागो एनआरजी का सीएनजी वर्जन (Tiago NRG iCNG) होगा। यह कंपनी की Tata Tiago NRG पर बेस्ड होगी। TATA की यह car ऑटोबाइल इंडस्टी में तहलका मचा देगी। कमाल के लुक-फीचर्स है।

Tiago NRG CNG Launch

 Tata Motors जल्द ही Maruti WagonR और Celerio की टेंशन बढ़ाने जा रही है। कंपनी भारत में अपनी एक और सीएनजी गाड़ी लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने YouTube चैनल पर अपकमिंग Tiago NRG iCNG का एक टीज़र वीडियो जारी किया है। इसमें कंपनी ने इसे “भारत की पहला टफरोडर सीएनजी (Toughrodar CNG)” कहा है, टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता। यह कंपनी की टियागो एनआरजी का सीएनजी वर्जन (Tiago NRG iCNG) होगा। यह कंपनी की Tata Tiago NRG पर बेस्ड होगी।

New Generation Tata Nexon

यह भी पढ़े :- दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Punch की कीमत में किया इजाफा अब आएगी इतने में देखे कीमत और फीचर्स

TATA लॉन्च करने जा रही है अपनी एक और CNG Car जो बड़ा देगी WagonR-Celerio की मुश्किल  

what will be the price
स्टैंडर्ड टियागो हैचबैक पहले से ही सीएनजी विकल्प में आती है। टियागो सीएनजी की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर 7.82 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं, टियागो एनआरजी की कीमत वर्तमान में 6.42 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि टियागो एनआरजी iCNG को की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से लगभग 90,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़े :- Yamaha RX100 परफ़ॉर्मेंस बाइक और लाइटवेट बॉडी के साथ नए स्टाइल में मार्केट में मचाएगी बवाल

आपको बता दें कि टाटा टियागो का एनआरजी वर्जन स्टैंडर्ड टियागो से ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है। इसमें बोल्ड बंपर, चारों तरफ क्लैडिंग, नए व्हील्स, रूफ रेल्स, बॉडी कलर एक्सटीरियर का इस्तेमाल देखने को मिलता है। इसमें स्टैंडर्ड टियागो से 11mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।

पावरट्रेन की बात करें तो Tiago iCNG में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह पेट्रोल मोड में 86 PS की पावर और 113 Nm का टार्क देता है। जबकि CNG मोड में इंजन 73.4 PS और 95 Nm का टॉर्क दे सकता है। कंपनी Tiago NRG iCNG में भी इसी इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा. कंपनी की टियागो सीएनजी 26KM से ज्यादा का माइलेज ऑपर करती है। TATA लॉन्च करने जा रही है अपनी एक और CNG Car जो बड़ा देगी WagonR-Celerio की मुश्किल।

RELATED ARTICLES

Most Popular