TATA Blackbird : अब चलेगा ‘काली चिड़िया’ का जादू Creta से होगा तगड़ा मुकाबला Kia Seltos,MG Astor भी लाइन में नहीं

0
1067
TATA Blackbird : अब चलेगा 'काली चिड़िया' का जादू Creta से होगा तगड़ा मुकाबला Kia Seltos,MG Astor भी लाइन में नहीं

TATA Blackbird : अब चलेगा ‘काली चिड़िया’ का जादू Creta से होगा तगड़ा मुकाबला Kia Seltos MG Astor भी लाइन में नहीं।

TATA Upcoming SUV Blackbird : अब चलेगा ‘काली चिड़िया’ का जादू Creta से होगा तगड़ा मुकाबला Kia Seltos MG Astor भी लाइन में नहीं । कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Tata Motors घरेलू बाजार के लिए एक नई SUV पर काम कर रही है, जो वर्तमान में बिकने वाली Tata Nexon पर Based होगी लेकिन इससे बड़ी एसयूवी होगी। TATA इसे अपने Portfolio में सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी SUV Harrier के बीच में प्लेस कर सकती है। यह 4.3 मीटर लंबी हो सकती है। काफी समय से इसे लेकर अफवाहें चल रही हैं।  

Tata Blackbird

भारतीय बाजार में मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में कड़ा मुकाबला है क्योंकि Hyundai Creta, Kia Seltos and MG Astor, Volkswagen Taigun, Skoda Kushak और Nissan Kicks जैसी कई कारें बाजार में हैं। इन्हीं कारों के असली टक्कर देने के लिए TATA की ओर से एक बड़ी Nexon Based Coupe Style SUV लाई जाने की उम्मीद है, जिसे फिलहाल (ब्लैकबर्ड- ‘काली चिड़िया’) (blackbird – ‘black bird’) नाम से जाना जा रहा है। कंपनी ने नए एसयूवी के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसयूवी खूब सुर्खियों में है।

TATA Blackbird : अब चलेगा ‘काली चिड़िया’ का जादू Creta से होगा तगड़ा मुकाबला Kia Seltos,MG Astor भी लाइन में नहीं

यह भी पढ़े :- Hero HF Deluxe 83 के माइलेज के साथ सबसे धांसू बाइक देखे तगड़े फीचर्स के धासु परफार्मेंस

Tata Blackbird इंजन

Blackbird के इंजन के बारे में बात करें तो फिलहाल कोई अधिकारी जानकारी नहीं है, लेकिन media reports के मुताबिक Blackbird को X1 प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है, जिस पर कंपनी की फेमस नेक्सन एसयूवी आधारित है। पावरट्रेन के लिए इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन मिलेंगे।

Tata Blackbird इंजन और ट्रांसमिशन

इसका पहला 1.5 लीटर का turbocharged diesel engine और दूसरा 1.2 लीटर का Turbo Petrol Engine होगा। इन दोनों इंजनों को 6-Speed Manual Transmission के साथ भी जोड़ा जाएगा। इसे लगभग 160 hp पावर जनरेट करने के लिए ट्यून किया जाएगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में एमटी और एटी शामिल हो सकते हैं।

TATA Blackbird : अब चलेगा ‘काली चिड़िया’ का जादू Creta से होगा तगड़ा मुकाबला Kia Seltos,MG Astor भी लाइन में नहीं

Tata Blackbird डायमेंशन

Tata इसे अपने पोर्टफोलियो में सब-4 मीटर SUV Nexon और 4.6 मीटर लंबी SUV Harrier के बीच में प्लेस कर सकती है। यह 4.3 मीटर लंबी हो सकती है। काफी समय से इसे लेकर अफवाहें चल रही हैं। यह Nexon के समान एक्स1 प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है।

Tata Blackbird Design

Nexon की तुलना में बड़ा Cabin और Large Bootspace के साथ आ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Nexon से अलग दिखाने के लिए इसमें New Styling और Coupe-ish Roofline मिलने की संभावना है।

TATA Blackbird : अब चलेगा ‘काली चिड़िया’ का जादू Creta से होगा तगड़ा मुकाबला Kia Seltos,MG Astor भी लाइन में नहीं

यह भी पढ़े :- बेहद लोकप्रिय बाइक Bajaj Pulsar Electric कई भारतीयों के दिलों में पेट्रोल बाइक की तरह करेगी राज

Tata Blackbird Design

Tata Nexon Coupe/Blackbird के बाहरी हिस्से में नया Design किया गया फ्रंट और रियर मिल सकता है। इसमें A-pillars और front door सहित Standard Nexon के साथ बॉडी पैनल साझा किए जाने की उम्मीद है।