Tata और Mahindra को मार्केट से खदेड़ने आ रही Maruti की नई Fronx, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन से मचाएंगी तहलका

0
414
Tata और Mahindra को मार्केट से खदेड़ने आ रही Maruti की नई Fronx, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन से मचाएंगी तहलका

New Maruti Suzuki Fronx : Tata और Mahindra को मार्केट से खदेड़ने आ रही Maruti की नई Fronx, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन से मचाएंगी तहलका। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की New Fronx एसयूवी को लांच करने की तैयारी कर रहा है। Maruti Suzuki Fronx एसयूवी में स्टाइलिश लुक और बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस के साथ दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते है।

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी के स्टाइलिश कलर

maxresdefault 2023 03 24T125116.812

Maruti Suzuki Fronx SUV कार 9 कलर स्कीम के साथ लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी Fronx एसयूवी में 6-सिंगल कलर विकल्प, जिनमें नेक्सा ब्लू, आर्कटिक वाइट, आपुलेंट रेड, ग्रैंडेयर अर्थेन ब्राउन और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। Maruti Suzuki Fronx एसयूवी में ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के रूप में 3-ड्यूल कलर-टोन के साथ अर्थेन ब्राउन के साथ ब्लूइश ब्लैक, आपुलेंट रेड के साथ ब्लूइश ब्लैक और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ ब्लूइश ब्लैक कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है।

ये भी पढ़िए – Innova की नींदे उड़ाने आ रही Luxury लुक में Maruti Ertiga, धुआँधार इंजन और लल्लनटॉप फीचर्स, कम कीमत में ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी का स्पोर्टी लुक

डिजाइन की बात करें तो Maruti Suzuki Fronx एसयूवी में क्रोम फिनिश के साथ नई ग्रिल देखने को मिलती है जो इसे काफी अपीलिंग लुक देती है। इसके अलावा Maruti Fronx suv में LED हेडलैंप्स के साथ led डीआरएल, क्रोम के साथ फ्रंट और बैक बंपर, सिल्वर कलर साइड प्रोफाइल के साथ रूफ रेल्स, ड्यूल टोन ओआरवीएम और 16-इंच के अलॉय-व्हील्स जैसी खूबिया देखने को मिल सकती है।

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी के एडवांस फीचर्स

maxresdefault 2023 03 24T125041.471

बेहतरीन फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki Fronx suv में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 60-40 स्प्लिट रियर सीटबैक, व्हील कवर के साथ बड़े 16 इंच के स्टील व्हील, हिल स्टार्ट असिस्ट, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट,पॉइंट सीटबेल्ट,  6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी ब्रेक असिस्ट और आइसोफिक्स  जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल सकते है।

ये भी पढ़िए – रतन टाटा के ख्वाबो की रानी Tata Nano आ रही Luxury लुक में मार्केट में बवाल मचाने, बेहतरीन फीचर्स से Alto का करेंगी सूपड़ा…

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी का दमदार इंजन

इंजन की बात की जाये तो Maruti Fronx एसयूवी में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पीरेटिड इंजन को शामिल किया जा सकता है। यह इंजन 89.73 ps की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Maruti Suzuki Fronx के इस इंजन में पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।