Wednesday, October 4, 2023
HomeऑटोमोबाइलTata Altroz स्टाइलिश लुक और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 7.55...

Tata Altroz स्टाइलिश लुक और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 7.55 लाख में ले जाए घर, बेहतरीन फीचर्स के साथ माइलेज भी 25 से ज्यादा का

Tata Altroz CNG: Tata Altroz स्टाइलिश लुक और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 7.55 लाख में ले जाए घर, बेहतरीन फीचर्स के साथ माइलेज भी 25 से ज्यादा का। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी एक लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसे किफायती कीमत, स्टाइलिश लुक और बेहतरीन माइलेज के लिए पसंद किया जाता है. इसके साथ ही अल्ट्रोज को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है. टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में शानदार लुक के साथ कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते है. साथ ही टाटा अल्ट्रोज का CNG पर माइलेज भी 25 किलोमीटर से ज्यादा का देखने को मिलता है.

Tata Altroz CNG का अट्रेक्टिव डिजाइन

डिजाइन के मामले में Tata Altroz CNG पेट्रोल मॉडल जैसी ही है. इस प्रीमियम हैचबैक में सिर्फ ‘iCNG’ बैजिंग और CNG स्पेसिफिक बदलाब एक्स्ट्रा हैं. कंपनी ने इसमें अपनी डुअल CNG सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी है. इसमें दो CNGसिलेंडर दिए गए हैं. इन्हें ऐसे दिया गया है, जिसे बूट ज्यादा प्रभावित ना हो. इसमें सीएनजी होने के बावजूद भी अच्छा बूट स्पेस मिल जाता है. कुल मिलकर इसका लुक बेहद अट्रेक्टिव नजर आता है.

Tata Altroz स्टाइलिश लुक और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 7.55 लाख में ले जाए घर, बेहतरीन फीचर्स के साथ माइलेज भी 25 से ज्यादा का

image 925

यह भी पढ़े:- Nexon और Brezza नहीं Hyundai की इस SUV ने बनाया लोगों को दीवाना! लक्जरी फीचर्स के साथ कीमत बस 10.87 लाख से शुरू

Tata Altroz CNG के शानदार फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते है, जैसे कि टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो वाइपर्स जैसे फीचर्स हैं. इसके साथ ही इस कार में वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ भी है. 

Tata Altroz CNG का पावरफुल इंजन और माइलेज

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी के दमदार इंजन की बात करे तो, इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो पेट्रोल मोड पर 88 पीएस पावर और 115 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, CNG मोड पर 73.5 पीएस पावर और 103 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. टाटा अल्ट्रोज का CNG पर 25 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज मिलता है.

Tata Altroz स्टाइलिश लुक और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 7.55 लाख में ले जाए घर, बेहतरीन फीचर्स के साथ माइलेज भी 25 से ज्यादा का

image 926

यह भी पढ़े:- 6.44 लाख की Maruti Dzire बेहतरीन फीचर्स और 31 के माइलेज के साथ फैमिली के लिए है बेस्ट चॉइस

Tata Altroz CNG की कीमतें

टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.55 लाख रुपये तक जाती है. आइये आगे जानते है इसके वेरियंट के हिसाब से इसकी कीमत के बारे में।

टाटा अल्ट्रोज़ iCNG XE – 7.55 लाख
टाटा अल्ट्रोज़ iCNG XM+ – 8.40 लाख
टाटा अल्ट्रोज़ iCNG XM+ (S) – 8.85 लाख
टाटा अल्ट्रोज़ iCNG XZ – 9.53 लाख
टाटा अल्ट्रोज़ iCNG XZ+ (S) – 10.03 लाख
टाटा अल्ट्रोज़ iCNG XZ+O (S) – 10.55 लाख

RELATED ARTICLES