Thursday, October 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलTata Altroz की नए वेरिएंट की धमाकेदार लॉन्चिंग , ताबड़तोड़ फीचर्स के...

Tata Altroz की नए वेरिएंट की धमाकेदार लॉन्चिंग , ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ मिलेगी इतनी कम कीमत में

Tata Altroz की नए वेरिएंट की धमाकेदार लॉन्चिंग , ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ मिलेगी इतनी कम कीमत में, टाटा मोटर्स (Tata Motors ) लवर्स के लिए खुसखबरी है , Tata ने अपनी प्रीमियम हैचबैक के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए है। Tata Motors की गाड़ियों की बात करे तो वो एकदम दमदार होती है उन्ही गाड़ियों में से एक Tata की हैचबैक Altroz के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा। Tata Motors ने Altroz के 2 नए वेरिएंट्स – XM और XM(S) को मार्किट में उतारा है आज के इस आर्टिकल में हम इन्हीं 2 नए वेरिएंट्स के बारे में बताएंगे।

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz के नए वेरिएंट्स को ग्राहकों के लिए बाजार में उतार दिया है। टाटा की इस कार के नए वेरिएंट्स का नाम है XM और XM(S). इन दोनों ही वेरिएंट्स में क्या है खास और कितनी है इन मॉडल्स की कीमत? आइए आपको बताते हैं. टाटा मोटर्स की इस प्रीमियम हैचबैक के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं, कितनी है इन वेरिएंट्स की कीमत और कौन-कौन से फीचर्स से पैक्ड हैं ये मॉडल्स? आइए जानते हैं.

यह भी पढ़े :स्पोर्ट्स बाइक की रेस में सैलाब लाने लॉन्च हुई Hero Xtreme 200S 4V , पल्सर और यामाहा को डुबो देगी ये बाइक , देखिये…

Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक के नए वेरिएंट्स

tata altroz price features sale india 1 88119551

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों ही वेरिएंट्स में कंपनी ने अब उन फीचर्स को शामिल किया है जो पहले केवल टॉप मॉडल्स में दिए जाते थे. टाटा मोटर्स ने अब अल्ट्रोज के XM(S) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई शानदार फीचर्स को जोड़ा है.

Tata Altroz की कीमत

tata altroz 2

Tata Altroz XM वेरिएंट की कीमत 6.90 लाख रूपये (एक्स शोरूम) और XM(S) की कीमत 7.35 लाख रूपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है। दोनों नए वेरिएंट्स में ज्यादा फीचर्स के साथ XM(S) में सनरूफ का भी ऑप्शन दिया गया है। इन दोनों वेरिएंट्स को लाने का उद्देश्य ग्राहकों को ज्यादा प्राथमिकता देने के साथ उन्हें ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है। ये नए वेरिएंट्स 1.2 लीटर के रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन में आएंगे।

Tata Altroz का इंजन और फीचर्स

Prabhatkhabar 2022 02 56409ae9 1843 4c6a 91e9 f0d0f241737f Tata Motors Altroz Dark Edition

ये दोनों ही वेरिएंट्स 1.2 लीटर Revotron पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारे गए हैं. XM वेरिएंट में कई फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल, प्रीमियम लुक डैशबोर्ड, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ORVMs. वहीं, XM(S) वेरिएंट में जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि इस वेरिएंट में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ का मजा मिलेगा.

यह भी पढ़े :शाओमी की ये स्मार्टवॉच पानी में भी 72 घंटे आराम से चलेगी , 12 घंटे का बैटरी बैकअप , लांच से पहले आया शानदार..

Tata Altroz के अन्य वेरिएंट्स की खूबियां

64b910a869a42

टाटा अल्ट्रोज के XE वेरिएंट में ग्राहकों को रिमोट कीलेस एंट्री और रियर पावर विंडोज तो वहीं XM+/XM(S) वेरिएंट में क्रूज कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, ड्राइवर सीट हाइट एडस्टर मिलता है. वहीं, XT वेरिएंट में आप लोगों को रियर डी फ्रॉगर, ड्राइवर सीटर हाइट एडस्टर और आर16 हाइपरस्टाइल व्हील्स मिलेंगे

Tata Altroz XM(S) में सनरूफ के साथ तमाम फीचर्स XM trim की तरह ही है साथ ही Altroz के सभी वेरिएंट्स में चारों पावर विंडो और रिमोट कीलेस एंट्री वाले फीचर्स दिए जा रहे हैं। टाटा ने अपने बाकि Altroz के 1.2 लीटर पेट्रोल मैन्युअल इंजन वाले वेरिएंट्स में थोड़े बदलाव किए हैं जैसे XM+ S वेरिएंट में रिवर्स कैमरा, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और प्रीमियम डैशबोर्ड दिया जा रहा है। XT ट्रिम में आपको हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 16 इंच का हाईपरस्टाइल व्हील के साथ रियर डिफॉगर मिलेगा।

RELATED ARTICLES