अपने खूबसूरत हुश्न से चर्चा का विषय बनी तारक मेहता के बाघा की पत्नी, फोटोज देख फैंस बोले- ‘कड़कड़ाती ठण्ड में बढ़ रहा पारा’, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के यूं तो सभी किरदार बेहद अनूठे हैं लेकिन एक किरदार है जो सबसे निराला है और सबसे प्यारा भी। वो है शो में बाघा का रोल निभाने वाले तन्मय वेकारिया। भले ही शो में बाघा यानि तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) की एंट्री किसी और रोल से हुई थी।
लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें इतना महत्वपूर्ण रोल दे दिया कि आज वो घर घर में पहचान जाते हैं। चाहे इस शो के पॉपुलर एक्टर जेठालाल की बात कर लो या फिर दयाबेन या बबीता की, सभी कलाकार अपनी अलग कॉमेडी स्किल और छवि के लिए जाने पहचाने जाते हैं।
तारक मेहता के बाघा की पत्नी दिखने में हॉट और खूबसूरत
जानकारी के लिए आपको बता दें तारक मेहता शो में बाघा का किरदार निभा रहे तन्मय वेकारिया है. शो में तन्मय वेकारिया उर्फ बाघा की एक्टिंग और कॉमेडी को काफी पसंद किया जाता है. बाघा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में नजर आ रहे हैं, उनकी पत्नी इतनी हॉट और खूबसूरत है कि उनकी पत्नी को देखकर लाखों लोगों के होश उड़ जाएंगे।

तन्मय एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले बैंक में नौकरी करते थे
तन्मय एक्टिंग में आने से पहले बैंक में नौकरी करते थे। लेकिन एक्टिंग का शौक इन्हें यहां ले आया। वो गुजराती सिनेमा में खूब काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हें असल पहचान मिली तारक मेहता का उल्टा चश्मा से। बाघा यानि तन्मय की पत्नी का नाम मितसु हैं। तो वहीं उनकी एक बेटी वृष्टि और बेटा जीशान भी है जिनके साथ तन्मय खूब समय बिताते हैं और खेलते हैं।

यह भी पढ़े:- संजय दत्त की बहन की खूबसूरती के सामने नहीं टिकती है बॉलीवुड एक्ट्रेस, Aishwarya और Madhuri भी गिनती से बाहर
बाघा 2 बच्चो के पिता
बाघा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने परिवार और अपनी पत्नी के साथ वीडियोस और फोटोस अपलोड करते रहते हैं. उनकी पत्नी इतनी खूबसूरत और हॉट है कि उनकी एक तस्वीर पर लाखों लाखों लाइक और कमेंट आते हैं, उनकी दिलकश अदाएं और हॉटनेस देख लोग दीवाने से हो जाते है. साथ ही साथ आपको यह भी बता दें बाघा दो बच्चों के पिता भी है।