Wednesday, March 22, 2023

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट, सेक्सी पोज़ देकर फैंस के दिलो पर गिराई बिजली

Palak Sindhwani Bold Pictures: तारक मेहता उल्टा चश्मा की सोनू ने कातिलाना अंदाज में कराया बोल्ड फोटोशूट, हुस्न की अदावो से किया क्लीन बोल्ड  टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बारे में तो आपने जरुर सुना होगा या फिर आपके इसके फैन ही होंगे. ये शो करीब 14 सालों से हर घर में सबका मनोरंजन कर रहा है और लगातार लोग इसे पसंद कर रहे हैं. ऐसे में इस शो सो जुड़ा हर किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है और लोग इन्हें खुब पसंद भी करते हैं. इस शो का मुख्य आकर्षण है टप्पु सेना और इसमें सबसे कमाल की है सोनू जो भिड़े मास्टर की बेटी है. वैसे तो इस किरदार को अब तक कई सारे लोगों ने निभाया है, लेकिन पिछले काफी समय से पलक सिधवानी इस किरदार को निभा रही हैं और लोग उन्हें जमकर पसंद भी करते हैं

पलक सिधवानी की ये तस्वीरें हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल

1400712 palak sindhwani

पलक सिधवानी उन एक्ट्रेस में से हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं और हाल ही में पलक एक वेकेशन पर गई हुई हैं औऱ वहां से उन्होंने कुछ जबरदस्त तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल पलक इन दिनों गोवा में हैं और वहां जमकर छुट्टियां मना रही हैं और यहीं से उन्होंने अपनी कुछ बोल्ड औऱ हॉट तस्वीरें शेयर की हैं जो आपके दिल को धड़का देगी. 

यह भी पढ़े- कृति सेनन ने वरुण धवन को लेकर किया बड़ा खुलासा, अकेले में करते थे ऐसी हरकत जिसे जानकर आपके होश उड़ जायेगे

पलक सिधवानी दिखती है बहुत हॉट

taarak mehta ka ooltah chashmah fame palak sindhwani looks freaking hot in black fringes crop with black pants 2

पलक ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी इन तस्वीरों को शेयर किया है और इसमें वो अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. पलक ने इस फोटोशूट के दौरान सफेद रंगा का क्रॉप टॉप पहना हुआ है और साथ ही श्रग के साथ उसे पूरा किया है. पलक ने अपने बालों के खुला रखा है और अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत रही हैं. पलक के शेयर करते ही उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. पलक की लेटेस्ट तस्वीरों पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular